Santosh Patil Suicide Case: कर्नाटक मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कांग्रेस ने की बर्खास्त की मांग, CM बोम्मई बोले- सामने आएगा सच
कर्नाटक सीएम ने कहा कि ठेकेदार संतोष पाटिल खुदकुशी के सच सामने आएगा. मामले की संपूर्ण जांच की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि केएस ईश्वरप्पा से फोन पर बात करूंगा और मामले की सारी जानकारी ले रहा हूं.
Karnataka Suicide case: कर्नाटक में कांट्रैक्टर संतोष पाटिल की खुदकुशी का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. संतोष के भाई प्रशांत पाटिल की शिकायत पर राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले में जांच का भरोसा देते हुए कहा कि सच्चाई सामने आएगी.
सीएम बोले- सच्चाई सामने आएगी
कर्नाटक सीएम ने कहा कि ठेकेदार संतोष पाटिल खुदकुशी का सच सामने आएगा. मामले की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफे बारे में क्या कहा ये पता नहीं है, उनसे फोन पर बात करने के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल मामले की सारी जानकारी ले रहा हूं.
Yes FIR registered (against KS Eswarappa over the death of contractor Santosh Patil). Have gathered all info...I will speak with Eshwarappa....I don't know what he (Eshwarappa) said (about resignation). It will be cleared when we speak directly...: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/RLQegvueri
— ANI (@ANI) April 13, 2022
इधर, दूसरी तरफ ईश्वरप्पा के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की. इसके साथ ही, मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा को हटाने की मांग की. डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल से केएस ईश्वरप्पा को जल्द बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी केस दर्ज किया जाना चाहिए कि वे ठेकेदार संतोष पाटिल समेत अपने ही लोगों से 40 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं. राज्यपाल ने हमें कहा है कि वे संबंधित अथॉरिटीज के साथ बात करेंगे.
We have appealed to the Governor to dismiss KS Eshwarappa, get him arrested...Secondly, a corruption case should be regd against him given that he would seek 40% commission from his own people, including contractor Santosh Patil(who later died by suicide): DK Shivakumar, Congress pic.twitter.com/msXxYbvJpH
— ANI (@ANI) April 13, 2022
क्या है मंत्री ईश्वरप्पा पर आरोप?
केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल ने मंगलवार को उडुपी में आत्महत्या कर ली थी. पाटिल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव थे. उन्होंने आत्महत्या के लिए मंत्री को जिम्मेदार बताया. रिपोर्ट के मुताबिक, संतोष पाटिल कुछ दिन पहले लापता हो गए थे और बेलगावी पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने अपने दोस्तों को एक संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि ईश्वरप्पा उनकी मौत के लिए 'सीधे जिम्मेदार' होंगे और मंत्री को दंडित किया जाना चाहिए.
कुछ हफ्ते पहले पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा था कि उन्होंने ईश्वरप्पा के मौखिक निर्देश के आधार पर अपने गांव में सड़कों के निर्माण में 4 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने मंत्री पर झूठ, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाया और पीएम मोदी से ईश्वरप्पा को अपने बिलों का निपटान करने का निर्देश देने का आग्रह किया.
दरअसल, मौत से पहले संतोष पाटिल ने कथित रूप से अपने दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज भेजते हुए अपनी जान देनें की मंशा जाहिर की और इसके खतरनाक कदम के लिए ईश्वरपप्पा को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस के मुताबिक, संतोष ने अपनी पत्नी को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पिकनिक पर जा रहा और उसके बाद 11 अप्रैल को बेलगाम छोड़ दिया. इसके बाद वह लापता हो गया. मंगलवार को उसका शव उडुप्पी में मिला. उसके दो दोस्त भी उसी बिल्डिंग में थे, लेकिन अलग कमरे के अंदर.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कॉन्ट्रैक्टर ने भ्रष्टाचार और फ्रॉड का आरोप लगाकर की थी खुदकुशी