Karnataka CM Slams Opposition Over Budget Row: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने उनकी सरकार के बजट पर मचे सियासी घमासान के बीच कहा है कि गैर-जिम्मेदार विपक्ष राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा. सीएम बोम्मई ने शुक्रवार (17 फरवरी) को विधानसभा में 'कर्नाटक बजट 2023-24' पेश किया था.


बीजेपी नीत राज्य सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया, जिसमें किसानों, महिलाओं, छात्र-छात्रों, युवाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों को लेकर अहम घोषणाएं की गई हैं. कर्नाटक सरकार के बजट को कांग्रेस ने 'एग्जिट बजट' बताया है. बजट को लेकर बोम्मई सरकार विपक्षी दलों की आलोचनाओं से घिरी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया के माध्यम से विपक्ष पर पलटवार किया है. 


'विपक्ष सबसे गैर-जिम्मेदार'


समाचार चैनल इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए सीएम बोम्मई ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राज्य को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ने राज्य की अर्थव्यवस्था और भविष्य के लिए अच्छा नहीं किया. सीएम बोम्मई ने कहा कि उनकी चेतना से आवाज आई कि कामकाजी लोगों की मदद के लिए काम करना है और उसके लिए अच्छे संसाधन मिले हुए हैं. उन्होंने कहा, ''बीजेपी सरकार विपक्ष के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं है जो सबसे गैर-जिम्मेदार है. वे लोगों को लुभाने के लिए वादे कर रहे हैं. वे राज्य की संपूर्ण अर्थव्यवस्था बर्बाद करने जा रहे हैं.''


'उन्हें भी पता है कि लोग उनका विश्वास नहीं करते'


सीएम बसवराज बोम्मई ने आगे कहा, ''वे (कांग्रेस नेता) बहुत गैर व्यावहारिक वादे कर रहे हैं और लोगों को भी पता है. लोग उनका विश्वास नहीं करते हैं. उन्हें भी पता है कि लोग उन पर विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए कुछ गारंटी कार्ड दे रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी चुनाव से पहले गारंटी कार्ड दे रही है, यह खुला भ्रष्टाचार है. तो इसका क्या मतलब है? वोट के लिए यह एडवांस पेमेंट हैं? दूसरी बात- लोग अगर उन पर विश्वास करते तो वे गारंटी कार्ड क्यों देते? लोगों को उन पर भरोसा नहीं है.''


यह भी पढ़ें- Karnataka Budget 2023: 'किसानों को 25 हजार करोड़ का कर्ज, राम मंदिर का एलान', पढ़ें कर्नाटक के बजट में आम जन के लिए क्या है खास