(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में किया आदियोगी का अनावरण, सद्गुरु भी हुए शामिल
Karnataka: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि अगर आदियोगी को कुछ सेकंड के लिए देखा जाए तो बहुत सी चीजों का एहसास होता है. गहरी स्थिति का अनुभव होता है.
Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने रविवार (15 जनवरी) शाम को बेंगलुरु के पास चिक्काबल्लापुरा में सद्गुरु सन्निधि में 112 फीट के आदियोगी का अनावरण किया. इस मौके पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु (Sadhguru) भी मौजूद थे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर और कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश भी शामिल हुए.
बसवराज बोम्मई ने कहा कि आदियोगी यहां लोगों को प्रेरित करेंगे. वह कोयंबटूर भी गए हैं. अगर आदियोगी को कुछ सेकंड के लिए देखा जाए तो बहुत सी चीजों का एहसास होता है. गहरी स्थिति का अनुभव होता है. साथ ही उन्होंने सद्गुरु की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि वह सद्गुरु नहीं बल्कि 'सदा-गुरु' हैं. वह एक 'कालातीत गुरु' हैं. उनकी साधना, अनुभव और काम एक तरह से अपने आप में एक भव्य दर्शन हैं.
सद्गुरु ने की मुख्यमंत्री की तारीफ
सद्गुरु ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री शिव के भक्त हैं. कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु ने कहा कि परिवर्तन और श्रेष्ठता के लिए शक्तिशाली स्थान उन लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं जो ऊपर उठना चाहते हैं. यह उनके लिए है जो सांसारिक चिजों से ऊपर उठने और जीवन के जादुई पहलू और उसके स्रोत को छूने का इरादा रखते हैं.
Delighted that the Hon’ble Chief Minister of Karnataka Shri @BSBommai, himself an ardent devotee of Shiva, joined us in the unveiling of #Adiyogi- the Source of Yoga- in #Bengaluru. A privilege to have his presence & participation in the celebrations. -Sg @mla_sudhakar pic.twitter.com/jr7mc1bwOr
— Sadhguru (@SadhguruJV) January 15, 2023
ये भी पढ़ें:
औरंगजेब और टीपू सुल्तान की हाथ में फोटो लेकर कर रहे थे डांस, 8 के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार