Karnataka CM Bommai tests Corona positive: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( CM Basavraj Bommai) ने कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) होने के कारण अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. सीएम बोम्मई आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) की राष्ट्रीय समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रहे थे.


राष्ट्रीय समिति बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं. साथ ही बोम्मई को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की सांतवी बैठक में भी शामिल होना था. मुख्यमंत्री बोम्मई को कोविड-19 होने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ गया. इससे पहले सीएम बोम्मई दिल्ली 24 और 25 जुलाई को आए थे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ समारोह में शामिल हुए थे.


I have tested positive for Covid-19 with Mild symptoms and have isolated myself at home. Those who came in touch with me in last few days, kindly isolate yourself and get urself tested. My trip to Delhi stands cancelled.


— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) August 6, 2022





सीएम बसवराज बोम्मई ने खुद को कोरोना पॉजिटव होने की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने शानिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. मुझे हल्के लक्षण है. मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं वो अपने आपको आईसोलेट कर अपना कोरोना का टेस्ट भी करा ले. कनार्टक सीएम को पहले भी कोविड हो चुका है. जनवरी 2022 में भी मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना संक्रमित हो गए थे.


हाल ही में किन नेताओं को हुआ कोरोना? 


बीते दिनों ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को कोरोना हुआ था. सीएम एमके स्टालिन को 12 जुलाई को कोरोना होने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भी भर्ती कराए गया था. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी जून मे ही कोरोना पॉजिटव हुई थीं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी जुलाई में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. 


यह भी पढ़ें: 


Sonia Gandhi Covid Positive: सोनिया गांधी हुईं कोरोना पॉजिटिव, केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य नेता भी संक्रमित


Bihar News: बिहार में होंगे अमित शाह और जेपी नड्डा लेकिन सीएम नीतीश कुमार से नहीं होगी कोई बात, जानिए वजह