Karnataka Next Cm Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सीएम पद के दावेदार माने जा रहे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनके पास 135 विधायकों का आंकड़ा है और सीएम पद के बारे में आलाकमान फैसला लेगा.
मंगलवार (16 मई) को दिल्ली में अपने भाई के कावेरी अपार्टमेंट से निकलते वक्त डीके शिवकुमार ने उनके बारे में गलत ख़बर चलाने वाले चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की भी बात कही. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''अगर कोई चैनल खबर चला रहा है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. उनमें से कुछ ख़बर चला रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं.''
'पार्टी मेरी मां है'
डीके शिवकुमार ने कहा, ''मेरी पार्टी मेरी मां है. मैंने इस पार्टी को बनाया है. मेरे आलाकमान, मेरे विधायक, मेरी पार्टी 135 विधायकों के साथ वहां है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे सब नेताओं से मिलना है. मैं पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मिलूंगा और फिर बाकी सभी सीनियर नेताओं से मुलाकात होगी.''
राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, सिद्धारमैया भी दिल्ली में
बता दें कि कर्नाटक के सीएम पद को लेकर कांग्रेस में लगातार मंथन चल रहा है. सीएम पद के दावेदार माने जा रहे सिद्धारमैया भी दिल्ली में हैं. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे. अब डीके शिवकुमार भी खरगे से मुलाकात करेंगे.
सोमवार (15 मई) को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने तीनों पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपर बाबरिया के साथ गहन चर्चा की थी लेकिन सीएम पद के बारे में कोई फैसला नहीं हो सका था.