बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को दो ऑडियो क्लिप जारी किए हैं. क्लिकप जारी करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा, जेडीएस विधायक नागन गौड़ा को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उनकी सरकार गिराना चाहती है और यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जानकारी में हो रहा है.
ऑडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने इस क्लिप को 'फर्जी' करार दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश होने से पहले बेहद जल्दीबाजी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कुमारस्वामी ने दोनों ऑडियो क्लिप जारी किए. उन्होंने दावा किया कि दोनों क्लिप में येदियुरप्पा, जेडीएस विधायक नागन गौड़ा को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
कुमारस्वामी ने दावा किया कि येदियुरप्पा ने नागन गौड़ा के पुत्र शरण गौड़ा को शुक्रवार तड़के फोन कर उनके पिता को लुभाने का प्रयास किया. पीएम मोदी से इस मामले में सफाई मांगते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ''प्रधानमंत्री की जानकारी के बगैर ऐसा करना संभव नहीं है.''
सत्तारूढ़ गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस, बीजेपी पर लगातार उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि बीजेपी हमेशा इन आरोपों से इंकार करती रही है.
राहुल गांधी बोले- रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करें लेकिन राफेल डील की भी हो जांच
FULL PC: पीएम मोदी के वार पर राहुल गांधी ने चुन-चुन कर किया पलटवार,वाड्रा से पूछताछ पर भी बोले