एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार आज, सरकार का समर्थन करने वाले दो निर्दलीय विधायकों को बनाया जाएगा मंत्री
कर्नाटक में आज कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. दो निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिन के लगभग एक बजे एक कार्यक्रम में दिलाई जाएगी. इस बारे में जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. इस कैबिनेट विस्तार के बाद भी मंत्रिमंडल में एक पद रिक्त रह जाएगा.
बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी. जिन दो विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है वह निर्दलीय हैं और बाहर से कांग्रेस-जेडीएस सरकार का समर्थन कर रहे हैं. कैबिनेट विस्तार की संभावना बहुत पहले से जताई जा रही थी.
दोपहर एक बजे होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
प्रदेश के राज्यपाल वजूभाई वाला राजभवन में दोपहर एक बजे मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कर्नाटक में कुल 34 मंत्री पद में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री हैं. फिलहाल तीन पद रिक्त हैं. साझेदारों के बीच पद को लेकर हुए समझौते के तहत इसमें दो पद जेडीएस के और एक पद कांग्रेस का है.एक पद फिर भी रहेगा रिक्त
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘कल कैबिनेट में सिर्फ दो नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. एक पद रिक्त रहेगा .’’ सूत्रों ने बताया कि गठबंधन का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक नागेश और केपीजेपी के इकलौते विधायक आर शंकर जेडीएस और कांग्रेस के कोटे से शपथ लेंगे.बंगाल में CM ममता की चेतावनी के बावजूद चौथे दिन भी जारी है डॉक्टर्स की हड़ताल, आज देशभर में प्रदर्शन
SCO सम्मेलन: पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात में की पाकिस्तान की घेराबंदी, इमरान खान से नहीं की बातराशिफल, 14 जून शुक्रवार: कन्या राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे, जानें अपनी किस्मत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion