DK Shivakumar-Siddaramaiah Karnataka CM Race: कर्नाटक के अगले सीएम का नाम तय करने को लेकर कांग्रेस में लगातार तीसरे दिन मंथन जारी रहा. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल दोनों प्रमुख नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मंगलवार (16 मई) को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अलग-अलग मिले. दोनों ही नेताओं ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया.


पहले शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर पहुंचे और वहां करीब आधे घंटे तक रहे. उनके जाने के बाद सिद्धरमैया ने खरगे से मुलाकात की. सिद्धरमैया एक घंटे से अधिक समय तक खरगे के आवास पर रहे.


सूत्रों ने क्या कहा?


इस बची सूत्रों ने बताया कि खरगे से मुलाकात के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि वो राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया की दावेदारी का विरोध करते हुए कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हम उन्हीं के कारण हारे और 2020 में हमारी सरकार भी उन्हीं के कारण गिरी. ऐसे में सिद्धारमैया को फिर से क्यों मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है? 


ऐसे में सूत्रों ने आगे बताया कि अगर सीएम पद पर बधुवार (17 मई) कर सहमति नहीं बनी तो कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की होने वाली संभावित बैठक टाल दी जाएगी.  


आलाकमान से कहने पर दिया ये जवाब
इससे पहले जब शिवकुमार से पूछा गया कि क्या वह आलाकमान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि मैंने अपना काम किया है कांग्रेस पार्टी हमारी मां, मंदिर, सब कुछ है. महासचिव ने कहा है कि डीके आप अकेले आएं. इस कारण मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं. 


दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 सीटों में से 135 पर जीत दर्ज की है लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री के पद के चुनाव को लेकर चर्चा जारी है. इसी को लेकर नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.


कांग्रेस विधायक दल ने रविवार (14 मई) को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में  खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था. इसके बाद शिवकुमार और सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे से मिले हैं. 


इससे पहले खरगे ने शिवकुमार और सिद्धारमैया से मिलने से पहले मंगलवार (16 मई) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की थी. खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें- Karnataka CM Race: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की रेस में आया तीसरे नेता का नाम, कहा- मैं विधायकों के साथ शोरगुल कर सकता हूं लेकिन...