(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेन में मारे गए छात्र का शव रविवार नहीं अब सोमवार को भारत लाया जाएगा: सीएम बोम्मई
खारकीव शहर में मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्र नवीन की उस समय मौत हो गई थी जब वह खाने-पीने का सामान और पैसे लेने के लिए बंकर से निकला था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि यूक्रेन में 1 मार्च को गोलाबारी में मारे गए छात्र नवीन एसजी का शव सोमवार 21 मार्च को यहां लाया जाएगा न कि रविवार को, जैसा कि पहले कहा गया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'यूक्रेन में हाल ही में रूसी गोलाबारी में मारे गए नवीन ज्ञानगौड़ा का पार्थिव शरीर सोमवार को तड़के तीन बजे बेंगलुरु लाया जाएगा.'
शव वापसी को लेकर कंफ्यूजन
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा था कि शव रविवार को लाया जाएगा. उनके करीबी अधिकारियों ने कहा कि शव लाने को लेकर भ्रम की स्थिति थी. यानी ये तय नहीं था कि रविवार को ही शव को वापस लाया जाएगा. बोम्मई के एक करीबी ने बताया कि, 'अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि शव सोमवार को लाया जाएगा न कि रविवार को, क्योंकि पहले कहा गया था कि शव रविवार को आ सकता है.'
पिता कर रहे अंतिम संस्कार की मांग
खारकीव शहर में मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्र नवीन की उस समय मौत हो गई थी जब वह खाने-पीने का सामान और पैसे लेने के लिए बंकर से निकला था. इस दौरान वहां रूस की एक मिसाइल गिरी, जिसमें नवीन की मौत हो गई. कर्नाटक में हावेरी के रानेबेन्नूर तालुक के चालगेरी गांव का 22 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का दूसरा पुत्र था. ज्ञानगौड़ा अपने बेटे के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले सीएम बोम्मई ने भी कहा था कि शव को भारत लाने के लिए वो गृहमंत्रालय के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें -
योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय, 25 मार्च को शाम चार बजे होगा समारोह
कल सीएम भगवंत मान की कैबिनेट का शपथ ग्रहण, 10 मंत्री लेंगे शपथ, सामने आए नाम