Karnataka: ’50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर’, सीएम सिद्धारमैया ने BJP पर लगाया ऑपरेशन लोटस का आरोप
Operation Lotus: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
Siddaramaiah Accused BJP: कर्नाटक में एक बार फिर ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट होने लगी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि आज तक बीजेपी कभी भी अपने दम पर राज्य की सत्ता में नहीं आई है. ऑपरेशन लोटस के जरिए ही सत्ता में आए.
सीएम सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार उन्होंने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की. यह पैसा कहां से आता है? क्या येदियुरप्पा, बोम्मई, आर.अशोक ने ये पैसा छापा? यह वह पैसा है जिसने राज्य को लूटा है.
‘कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रच रही बीजेपी’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, “ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और राज्यपाल का दुरुपयोग कर भाजपा हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. पहले अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया गया और अब मुझे और मेरी पत्नी को टारगेट किया जा रहा है.” मुख्यमंत्री ने यह बयान टी. नरसीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान दिया.
‘बीजेपी और केंद्र सरकार के षड्यंत्रों का आगे झुकूंगा नहीं’
उन्होंने कहा, “मैं कल या परसों का मुख्यमंत्री नहीं हूं, बल्कि 40 वर्षों से इस पद पर कार्यरत हूं. मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं. क्या राज्य की जनता मूर्ख है? जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं भाजपा व केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के आगे झुकूंगा नहीं. भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था, लेकिन हमारे विधायकों ने उनके लालच को ठुकरा दिया.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा और जेडीएस राज्य सरकार की गारंटी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रही है.
ये भी पढ़ें: 'वह मुझे कुल्ला कहते हैं...', कालिया कहने के लिए कुमारस्वामी से माफी मांगते हुए बोले कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान