MUDA Scam: मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में मुश्किलों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (एक अक्टूबर) को मीडिया से बात की. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि MUDA मामले से मेरी पत्नी भावनात्मक रूप से काफी परेशान है और उन्हें मानसिक यातना का भी सामना करना पड़ रहा है.


सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'MUDA मामले के आरोपों के बीच मेरी पत्नी घृणा की राजनीति का शिकार बनी हैं और इस वजह से ही उन्होंने प्राधिकरण को जमीन वापस करने का फैसला किया है. समझ नहीं आ रहा कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला क्यों दर्ज किया है.'


जमीन वापस करने पर क्या कहा? 


मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरी पत्नी पार्वती ने आवंटित 14 भूखंडों के स्वामित्व और कब्जे को छोड़ने का निर्णय लिया है जो उन्हें MUDA से आवंटित की गई थी. मैं अपनी पत्नी के जमीन वापस करने के फैसले से काफी हैरान हूं.' बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती ने सोमवार (30 सितंबर) को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) को पत्र लिखकर उन्हें आवंटित 14 भूखंडों को वापस करने की पेशकश की है. पार्वती का पत्र MUDA भूमि आवंटन में कथित घोटाले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आया है.


विपक्ष पर लगाया आरोप


विपक्ष पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके परिवार को बेवजह राजनीतिक लड़ाई में घसीटने का आरोप लगाया. सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरा रुख इस अन्याय के आगे बिना झुके लंबी लड़ाई लड़ने का था लेकिन मेरी पत्नी मेरे खिलाफ की जा रही राजनीतिक साजिशों से काफी परेशान हो गई थी. परेशान होकर ही उन्होंने साइटों को वापस करने का फैसला किया. मेरी चार दशकों की राजनीति में पत्नी ने कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया. हालांकि, मै उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं.'


क्या बोले MUDA कमिश्नर?


MUDA कमिश्नर रघुनंदन बैत ने मीडिया से कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी का साइटों को वापस करने का लेटर मेरे पास है. सीएम के बेटे यतेंद्र सिद्धारमैया ने हमारे ऑफिस आकर ये लेटर दिया जिसमें साइटों को वापस करने की जानकारी दी गई है. कानून के मुताबिक इस पूरे मामले पर कार्रवाई होगी. हम आगे की सलाह के बाद ही इस मुद्दे पर अगला निर्णय लेंगे.'


ये भी पढ़ें: PM मोदी के बनाए ढांचे पर राहुल गांधी ने दागे सवाल, बोले- 25 लोग हजारों करोड़ की शादी कर सकते पर किसान तो...