Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बायोपिक बनाए जाने की खबरों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को खुद यह जानकारी दी है कि इस संबंध में कुछ लोगों ने उनसे बात की है. इसके साथ ही ऐसी भी खबरें भी मिल रही हैं कि तमिल अभिनेता विजय सेतुपति को सिल्वर स्क्रीन पर 75 वर्षीय कांग्रेस नेता की भूमिका निभाने के लिए चुना जा रहा है. हालांकि अभी इन खबरों पर फाइनल मुहर नहीं लगी है.


पूर्व मंत्री और कनकगिरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवराज तंगाडगी के नेतृत्व में सिद्धारमैया और उनके कुछ प्रशंसकों के बीच बायोपिक को लेकर एक दौर की चर्चा हो चुकी है. शिवमोगा में एक पत्रकार ने बताया है कि, इसके बाद सिद्धारमैया ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मुझे नहीं पता, कुछ लोग कनकगिरी निर्वाचन क्षेत्र (कोप्पल जिले में) से यह कहते हुए आए थे कि वे एक सिनेमा बनाना चाहते हैं, इससे ज्यादा की मुझे जानकारी नहीं है."


एम एस क्रिएशंस कंपनी बनाएगी फिल्म


यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, "नहीं...मैं नहीं...मैं अभिनय नहीं जानता." योजनाओं की पुष्टि करते हुए, तंगदगी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के कुछ युवा सिद्धारमैया के जीवन की कहानी को एक फिल्म के रूप में सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने इस उद्देश्य के लिए 'एम एस क्रिएशंस' नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी पंजीकृत की है. निर्देशक एक नया व्यक्ति है, फिल्म में सिद्धारमैया की जगह युवक का नाम 'सत्यरतनम' रखा गया है.


तंगदगी ने कहा कि "मेरे कनकगिरी निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं की इच्छा है कि वे सिद्धारमैया के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाएंगे. इस इच्छा के साथ उन्होंने मुझसे संपर्क किया था. हमने इस संबंध में सिद्धारमैया से मुलाकात की थी. इसके बाद 6,7 या 8 दिसंबर को सिनेमा बनाने के लिए उनकी स्वीकृति प्राप्त करने जाएंगे" उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्छी फिल्म बनेगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: ‘गद्दार’ पर बवाल के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा