Siddaramaiah On Old Pension Scheme: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (13 जून) को संकेत दिया कि कैबिनेट की अगली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने के लिए चर्चा की जा सकती है और बजट में फैसले की घोषणा हो सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को बेंगलुरु में एनपीएस कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर नई पेंशन योजना (NPS) को रद्द करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल से सीएम की बातचीत के दौरान उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में ओपीएस को लेकर उनका (सीएम) हवाला दिया गया है.
पूर्व एमएलसी वीएस उगरप्पा ने ये कहा
बयान में कहा गया कि पूर्व एमएलसी वीएस उगरप्पा ने कहा है कि 2.98 लाख कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं. पेंशन की रकम एनएसडीएल में जमा होती है. यह राशि जीपीएफ में जमा की जा सकती है जिसे रिटायरमेंट के समय उपलब्ध कराया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को 'वोट फॉर ओपीएस' अभियान में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को छोड़ने का फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनपीएस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रद्द कर दिया गया है. कर्नाटक में भी इसे रद्द किया जाना चाहिए और पुरानी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए.
राज्य एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने ये कहा
एनपीएस को रद्द करने के बाद कुल 19,000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे, जिसका इस्तेमाल सरकार के विकास कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है. कर्नाटक राज्य एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शांताराम तेजा ने कहा कि कर्मचारियों के 9,000 करोड़ रुपये के हिस्से को जीपीएफ में बदला जा सकता है और 10,000 करोड़ रुपये के सरकारी हिस्से का इस्तेमाल विकास कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है.