'कर्नाटक में अब तक विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई बीजेपी, जो कांग्रेस में आएगा उसका स्वागत है' : सीएम सिद्धारमैया
Siddaramaiah Targets BJP: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाले नेताओं को पार्टी में शामिल होने का मौका देगी.
Siddaramaiah Attack On BJP: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार (28 अगस्त) को कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक में सत्ता में आए हुए तीन महीने हो चुके हैं लेकिन बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "कर्नाटक में बीजेपी दिवालिया हो गई है. कांग्रेस पार्टी में जो भी आएगा, हम उसका स्वागत करते हैं. उन लोगों के लिए मौका है, जो पार्टी की विचारधारा से सहमत हैं. नई सरकार के गठन के 100 दिन बाद भी बीजेपी अपना विपक्षी नेता चुनने में नाकाम रही है. कर्नाटक के इतिहास में विपक्ष को कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था."
Karnataka CM Siddaramaiah says, "It has been three months since we came to power in the state and the BJP has not been able to elect LoP. BJP is bankrupt in the state. We welcome whoever comes to the Congress party. There is a chance for those who agree with the ideology of the… pic.twitter.com/TN5kA6o4op
— ANI (@ANI) August 28, 2023
पीएम मोदी के पार्टी के सदस्यों से न मिलने पर वार
वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को बेंगलुरु में इसरो दौरे के दौरान अपनी ही पार्टी के सदस्यों से नहीं मिलने पर एक सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी दिवालिया हो गई है.
उन्होंने कहा, ''मोदी के बीजेपी नेताओं से नहीं मिलने से उसके नेताओं का कांग्रेस में पलायन नहीं रुकेगा. पार्टी आलाकमान की उपेक्षा के कारण बीजेपी नेताओं में नाराजगी पर एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार करके कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं."
ये भी पढ़ें: