सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रचार के दौरान कमर में पिस्टल लगाकर माला डालने पहुंचा शख्स, Video
Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के चुनावी प्रचार करने के दौरान उनके करीब पहुंचे कमर में पिस्तौल लटकाए शख्स की पहचान रियाज के तौर पर हुई है.
Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को चौंकाने वाला मामला सामने आया. बेंगलुरु में एक आदमी कमर में पिस्तौल लटकाए उस समय राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीब पहुंच गया जब वह एक खुले वाहन पर सवार थे.
उसने सिद्धारमैया के बगल में खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला पहनाई. यह घटना शहर में भैरासांद्रा में हुई जब सिद्धारमैया, रेड्डी की बेटी और कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सौम्या रेड्डी के लिए प्रचार कर रहे थे. वहीं बीजेपी ने पूरे मामले को सिद्धारमैया पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि यह साबित करता है कि जिन लोगों ने सीएण सिद्धारमैया को माला पहनायी वे गुंडे और उपद्रवी हैं. बीजेपी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसमें एक आदमी कमर में पिस्तौल लटकाए दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿ @siddaramaiah ಅವರಿಗೆ ಹಾರ ಹಾಕುವವರು ಸನ್ಮಾನ ಮಾಡುವವರು ಗೂಂಡಾಗಳು, ರೌಡಿಗಳು, ಬೀದಿ ಪುಂಡರು ಎನ್ನುವುದು ಸಾಬೀತಾಗಿದೆ.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 8, 2024
ಇಷ್ಟುದಿನ ಹುಟ್ಟುಹಬ್ಬದ ಫ್ಲೆಕ್ಸ್ಗಳಲ್ಲಿ ಕಾಣಿಸುತ್ತಿದ್ದ ಗನ್ ಹಿಡಿದ ರೌಡಿಗಳು, ಇದೀಗ ಸಿಎಂ, ಡಿಸಿಎಂ ಅವರ ರ್ಯಾಲಿಗಳಲ್ಲಿ ರಾಜಾರೋಷವಾಗಿ ಗನ್ ಹಿಡಿದು ಹಾರ ಹಾಕಿ ಸಮಾಜದ ಮುಂದೆ ಪೋಸ್… pic.twitter.com/r9paiEgw15
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कमर में पिस्तौल लटकाए शख्स की पहचान रियाज के तौर पर की है. वह गाड़ी में अचानक से चढ़ गया. उसकी कमर में पिस्तौल लटकी थी. कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाते हुए रियाज ने रेड्डी, उनकी बेटी सौम्या और अन्य लोगों को माला पहनायी.
जब वह वाहन से उतरा तो सिद्धारमैया (Siddaramaiah और अन्य लोगों ने उसके पास हथियार देखा. पुलिस ने बताया कि रियाज कुछ साल पहले अपने ऊपर हुए हमले के बाद से हथियार रखता है, ऐसे में उसे बंदूक जमा कराने से छूट मिली हुई है.
ये भी पढ़ें- कार से टक्कर के बाद बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर केंद्रीय मंत्री का आया रिएक्शन, कही ये बात