KH Muniyappa Profile: कांग्रेस के दिग्गज नेता केएच मुनियप्पा का नाम उन 8 विधायकों में शामिल रहा, जो मंत्रियों की पहली लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने 20 मई को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में हुए सिद्धारमैया सरकार के भव्य शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें और 7 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. इसके पहले सिद्धारमैया ने सीएम और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ली. आइये मुनियप्पा की जाति, विधानसभा सीट, राजनीतिक करियर और संपत्ति बारे में विस्तार से जानते हैं.
केएच मुनियप्पा की प्रोफाइल
इनका पूरा नाम कम्बदहल्ली हनुमप्पा मुनियप्पा है. इनका जन्म 7 मार्च, 1948 को कर्नाटक के कम्माधल्ली शिडलघट्टा जिले में हुआ था. वह मडिगा (सक्किलियर) समुदाय से आते हैं. वह एक कांग्रेसी राजनेता हैं. साथ ही, भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री रहे. साल 1991 से 2019 तक लगातार सात बार कर्नाटक के कोलार लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा में संसद सदस्य थे.
28 मई, 2009 को भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के जरिये 59 अन्य मंत्रियों के साथ उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उन्होंने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2019 का चुनाव मुनियप्पा अपने प्रतिद्वंदी एस मुनिस्वामी से एक लाख से अधिक मतों से हार गए थे.
मुनियप्पा की संपत्ति
इस बार के चुनावी हलफनामे के अनुसार, केएच मुनियप्पा की कुल संपत्ति 59.6 करोड़ रुपये है. जिसमें चल संपत्ति 23.3 करोड़ और अचल संपत्ति 36.4 करोड़ रुपये दिखाई गई. उन पर 27.7 करोड़ रुपये की देनदारियां बकाया हैं. उनकी कुल आय 92.7 लाख रुपये है.