Karnataka Cabinet Ministers List: कर्नाटक में कांग्रेस ने शनिवार (20 मई) को होने वाले सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां कर ली हैं. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे. कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह को 2024 के लोकसभा चुनाव और इस साल के आखिर में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के प्रदर्शन का बड़ा मंच बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में तकरीबन 20 विपक्षी पार्टियों को न्योता भेजा गया है.


बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विपक्षी पार्टियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हामी भर दी है. बिहार और झारखंड दोनों ही राज्यों में कांग्रेस गठबंधन सरकार का हिस्सा है.


ममता नहीं आएंगी, लेकिन सिद्धारमैया को दीं शुभकामनाएं


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. हालांकि, उनकी पार्टी टीएमसी की ओर से उनकी प्रतिनिधि काकोली घोष दस्तीदार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगी. वैसे ममता बनर्जी ने कर्नाटक के होने वाले सीएम सिद्धारमैया को शुभकामनाएं दी हैं.


इन दलों को नहीं दिया कांग्रेस ने न्योता


बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 20 विपक्षी दलों को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी, बीएसपी, बीआरएस और बीजेडी, एआईएमआईएम, वाइएसआरसीपी, टीडीपी, एआईयूडीएफ, आईएनएलडी और जेडीएस जैसे विपक्षी दलों को न्योता नहीं दिया गया है.


आसान शब्दों में कहें तो अरविंद केजरीवाल, मायावती, केसीआर और नवीन पटनायक समेत अन्य नेताओं को विपक्षी एकता का राग रास नहीं आया है. जिसके चलते कांग्रेस ने फिलहाल इन्हें इस कार्यक्रम से दूर रखा है.


किन नेताओं को दिया आमंत्रण?


कांग्रेस की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, जेडीयू, आरजेडी, सीपीआई एमएल, सीपीएम, सीपीआई, टीएमसी, जेएमएम, शिवसेना, एनसीपी, डीएमके, एमडीएमके, वीसीके, केरल कांग्रेस, आईयूएमएल, आरएसपी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है.


ये भी पढ़ें:


Karnataka CM Swearing-In Ceremony: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में दिखेगा 2024 का ट्रेलर, कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन की तस्वीर साफ!