Prajwal Revanna Case: कर्नाटक के हासन से सांसद और जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना का कथित 'सेक्स स्कैंडल' में नाम आने के बाद से यह मामला गरमाया हुआ है. बुधवार (एक मई, 2024) को इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने इस खत के जरिए पीएम से गुजारिश की है कि वह केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें. वह इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि उन्हें उक्त मामले में कानून का सामना करना पड़े.
सिद्दारमैया ने पीएम को लिखे खत के जरिए कहा- प्रज्वल रेवन्ना पर जो गंभीर आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता होगा. उन पर जो भी आरोप लगे हैं, वे भयानक, शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं. हमारी सरकार ने 28 अप्रैल को इस मामले में क्रिमिनिल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई और वह फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
"डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए बाहर भागे प्रज्वल रेवन्ना"
पीएम को लिखे लेटर में कर्नाटक के सीएम ने आगे लिखा- सांसद और एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़कर विदेश भाग गए. ऐसा पता चला है कि वह डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं. एसआईटी जहां 24 घंटे इस मामले में उनके खिलाफ आरोपों की पड़ताल कर रही है, वहीं उन्हें देश में वापस लाना बहुत जरूरी है ताकि वह कानून के हिसाब से जांच का सामना करें. देखें, यह है नरेंद्र मोदी को लिखा गया सिद्दारमैया का खत:
एडी देवगौड़ा पर कर्नाटक CM ने लगाया यह आरोप
इस बीच, कर्नाटक सीएम ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने पोते प्रज्वल रेवन्ना के भारत से बाहर भागने की साजिश रची है. पत्रकारों से वह बोले- देश के बाहर घूमने के लिए पासपोर्ट और वीजा कौन देता है? केंद्र...क्या वह केंद्र सरकार को बताए बगैर बाहर जा सकते हैं? यह पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ही थे, जिन्होंने इसकी पूरी प्लानिंग की और उन्हें भारत के बाहर भिजवा दिया."
पिता-पुत्र के खिलाफ SIT जारी कर चुकी है नोटिस
सिद्दारमैया की ओर से पीएम मोदी को यह खत ऐसे वक्त पर लिखा गया है, जब एक रोज पहले मंगलवार (30 मई, 2024) को जेडी(एस) विधायक एच डी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना को कथित यौन उत्पीड़न के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को नोटिस जारी था. सूत्रों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि दोनों को जांच के लिए एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया है.
किसकी शिकायत के बाद उलझे प्रज्वल रेवन्ना?
रेवन्ना के घर पर काम करने वाली महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में केस दर्ज हुआ था. पिता-पुत्र पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
फिलहाल भारत के बाहर हैं JD(S) के सांसद
प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल भारत में नहीं हैं. ऐसा बताया जाता है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद वह विदेश चले गए थे. वह हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को मतदान हुआ था.
जेडी(एस) ने प्रज्वल रेवन्ना पर लिया यह एक्शन
चारों ओर आलोचना के बाद कथित 'सेक्स स्कैंडल' में संलिप्तता के लिए प्रज्वल रेवन्ना को 30 अप्रैल को जेडी(एस) से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से प्रज्वल रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया. एचडी देवेगौड़ा प्रज्वल रेवन्ना के दादा हैं.
यह भी पढ़ेंः क्या प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से भारत लाना आसान, जानें भगोड़े अपराधी विदेशी मेहमान कैसे बन जाते हैं?