कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा इसे लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. नए सीएम कैंडीडेट के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि अभी तक उन्हें इस संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है.
कर्नाटक में पिछले कुछ समय से सियासी घमासान चल रहा था. माना जा रहा था कि राज्य में येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हाल ही में सीएम येदियुरप्पा ने संकेत दे दिए थे कि अब कुछ दिन ही वे कर्नाटक के सीएम रहेंगे, उसके बाद पार्टी उन्हें जो काम सौंपेगी, वह उसका पालन करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि मैंने दो महीने पहले ही कह दिया था कि मैं किसी और के लिए रास्ता बनाने के लिए जल्द ही इस्तीफा दे दूंगा. मैं सत्ता में हूं या नहीं, भाजपा को सत्ता में वापस लाना मेरा कर्तव्य है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वह पार्टी को मजबूत बनाने में अपना पूरा सहयोग दें.
सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ये चेहरे
बसवराज बोम्मई और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व राज्य में ऐसे नेता को लाना चाहता है, जिसकी जनता के बीच इमेज साफ़ हो. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक के सीएम पद के लिए अभी तक बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उनकी किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई है. जोशी ने कहा कि वे इस तरह के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझते. सीएम पद के सवाल पर निरानी ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें
Coronavirus Cases: थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम आए केस