बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अब से कुछ देर पहले अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो लंच के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे.


बता दें, येदियुरप्पा अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू देखें गए. उन्होंने नम आखों से कहा कि, “उस दौर में जब कार नहीं हुआ करती थी मुझे पार्टी के लिए काम करने के चलते साइकिल चलाना याद है. हमने पार्टी तब बनाई थी जब इसे चलाने वाला कोई नहीं था.”


मैंने हमेशा अग्नि परीक्षा का सामना किया- येदियुरप्पा


येदियुरप्पा ने आगे कहा कि, “मैंने हमेशा उथल-पुथल का सामना किया है. सत्ता में आने के बाद से ही लगातार संकट बना हुआ है. पिछले डेढ़ साल से चल रहे इस महामारी के दौर में हमने जनता के हित में हर काम किया.” उन्होंने ये भी कहा कि, “मैंने हमेशा अग्नि परीक्षा का सामना किया है.”


मैं अमित शाह और मोदी को धन्यवाद देता हूं- येदियुरप्पा


येदियुरप्पा ने अपने भाषण में कहा कि, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं, मोदी और शाह अगला चुनाव जीतें और देश को आगे ले जाएं और भारत दुनिया में एक राष्ट्र के रूप में विकसित होगा” बीएस येदियुरप्पा कहते हैं कि उन्होंने राज्य में बीजेपी का निर्माण कैसे किया ये केवल वो खुद जानते हैं. उन्होंने कहा कि, वाजपेयी ने कहा था कि उन्हें केंद्र में नेता होना चाहिए. अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, "मैं दुखी नहीं हूं बल्कि खुश हूं. मैं अमित शाह और मोदी को धन्यवाद देता हूं."


कर्नाटका का अगला मुख्यमंत्री कौन


खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें.


प्रियंका गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार के पास ‘शहीद किसानों’ का आंकड़ा नहीं, कृषि कानून रद्द हो