बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूर्वानुमान किया कि राज्य में बीएस येदियुरप्पा सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है और फिर 'मध्यावधि चुनाव' होंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने सिलसिलेवार ट्वीट में राज्य की बीजेपी सरकार को 'ऑपरेशन लोटस' की 'अवैध संतान' बताया. गौरतलब है कि 'ऑपरेशन लोटस' शब्द कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी को निशाना बनाने के लिए गढ़ा था. दरअसल, पूर्ववर्ती गठबंधन सरकार में शामिल रही कांग्रेस और जेडीएस का आरोप है कि बीजेपी ने प्रलोभन देकर अन्य दलों से विधायकों का दलबदल कराने की कोशिश की.
सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि बीजेपी धन के इस्तेमाल के जरिये विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्य की सत्ता में आई है. उन्होंने येदियुरप्पा सरकार के पास जनादेश नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'मध्यावधि चुनाव' आसन्न हैं क्योंकि यह सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. सिद्धारमैया ने कहा, ''येदियुरप्पा हफ्ते में तीन दिन दिल्ली दौड़ रहे हैं. वह ऐसी असहाय स्थिति में हैं कि वह अमित शाह (बीजेपी अध्यक्ष) की इजाजत के बिना कोई फैसला नहीं कर सकते. उन्हें आलाकमान की स्वीकृति लेनी होती है. यह बीजेपी का असली रंग है.''
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ जुबानी जंग के कुछ दिनों बाद संभवत: उनसे सुलह की कोशिश करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है, ना कि जेडीएस. उन्होंने कहा, ''हमें जेडीएस नेताओं से कोई बैर नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''धर्मनिरपेक्ष ताकतों के लिए सांप्रदायिक शक्तियां उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं, ना कि अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतें.''
INX मीडिया केस: SC में कल भी जारी रहेगी बहस, चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली राहत गुरुवार तक बढ़ी
यह भी देखें