बेंगलुरू: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कर्नाटक में आज ही सात नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 33 हो गई है. राज्य सरकार की ओर से जहां तमाम लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील की जा रही है वही इस बीच एक नागरिक होने का धर्म निभाते हुए आज बेंगलुरु के विधानसभा में एक कॉलेज की छात्रा ने अपने पॉकेट मनी के 1 लाख रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड को दिए.
कोरोना से लड़ने के लिए 1,00,000 का चेक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सौंपा गया. अमूल्या जो कि इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है, पिछले कुछ सालों में अपनी पॉकेट मनी से इन पैसों को जमा किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा, उपमुख्यमंत्री अश्वाथनरायण, हेल्थ मिनिस्टर श्री रामलू और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर सुधाकर मौजूद थे.
राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वे इस महामारी को मद्देनजर रखते हुए 31 मार्च तक रविवार और सामान्य छुट्टियों पर काम करें.
कर्नाटक सरकार ने कोरोनोवायरस मामलों के प्रबंधन के लिए 48 सरकारी अस्पतालों और 35 निजी अस्पतालों को पहले प्रतिवादी अस्पतालों के रूप में चिन्हित किया है.
कोविड-19 रोगियों और संदिग्धों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और घरों में 4,390 मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सत्र की शुरुआत की.
CM उद्धव के काम से खुश हुए भाई राज ठाकरे, कहा- पूरी ताकत के साथ कोरोना से लड़ रही है सरकार
क्या अखबार से भी फैल सकता है कोरोना वायरस! सोशल मीडिया पर वायरल दावों की पड़ताल