बेंगलुरुः कर्नाटक में आज से छात्रों के लिए कॉलेज खोल दिए गए हैं. कोरोना महामारी के चलते पिछ्ले 10 महीने से सभी स्कूल कॉलेज बंद थे. इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज 1 जनवरी से खोल दिए गए थे.


छात्रावास और बस की सुविधा भी होगी शुरू 


स्नातक और स्नातकोत्तर के अलावा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए भी कॉलेज खोल दिए गए हैं. यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम ऑफलाइन होंगे. राज्य सरकार के अनुसार कॉलेज के साथ साथ छात्रों के लिए छात्रावास और बस की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी. ताकि छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश जारी


राज्य सरकार ने कक्षाओं के फिर से शुरू होने से पहले और उसके बाद के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य नहीं होगा. सभी शिक्षण संस्थानों में कोविड जांच सहित सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. सभी को इस दौरान मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.


पहले अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खुले थे कॉलेज 


इस से पहले कर्नाटक सरकार ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए दिसम्बर में कॉलेज खोल दिए गए थे. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज भी खोल दिए गए थे पहले चरण की सफलता को देखते हुए अब सभी कक्षाओं के लिए कॉलेज खोले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें


बिहार: केस वापस लेने के दबाव में रेप पीड़िता ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती


कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवालों के लिए जारी हुई 24x7 हेल्पलाइन, 1075 नंबर पर कॉल करके लें सारी जानकारी