Congress Accused BJP: 'दोपहर में खाई मछली, फिर गए मंदिर', कर्नाटक कांग्रेस का BJP के सीटी रवि पर आरोप
Congress Vs BJP: बीजेपी (BJP) के नेता सीटी रवि पर मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने का आरोप लगा है. इसके बाद राज्य में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है.
![Congress Accused BJP: 'दोपहर में खाई मछली, फिर गए मंदिर', कर्नाटक कांग्रेस का BJP के सीटी रवि पर आरोप karnataka congress bjp leader CT RAVI entered temple after having non veg Congress Accused BJP: 'दोपहर में खाई मछली, फिर गए मंदिर', कर्नाटक कांग्रेस का BJP के सीटी रवि पर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/42d6ff84e3883f4e12df7ce103f15b261677201190891539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Acccused CT Ravi: कर्नाटक कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) पर मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने का आरोप लगाया है. दरअसल, 19 फरवरी को सीटी रवि के भटकल के एक मंदिर में जाने के बाद विवाद छिड़ गया. कांग्रेस का आरोप है कि पहले रवि भटकल विधायक सुनील नाईक के घर गए यहां उन्होंने दोपहर के खाने में मछली खाईं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय दौरा किया और फिर वही से राजंगना नागबाना मंदिर पहुंचे.
सीटी रवि का एक फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक जैसे कपड़ों में पहले मछली खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद मंदिर में पूजा करते. हालांकि, रवि ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं किया. ताला लगे होने के कारण उन्होंने बाहर से ही प्रार्थना की.
'मंदिर के बाहर से की पूजा'
वहीं, कांग्रेस ने सीटी रवि पर मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना करने का आरोप लगाया है. उनके दौरे के बाद, कांग्रेस ने मांसाहारी भोजन करके मंदिर में प्रवेश करने के लिए बीजेपी नेता की आलोचना की.जवाब में, सीटी रवि ने स्वीकार किया कि उस दिन उन्होंने मांसाहारी भोजन किया था, लेकिन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवेश किया था. सीटी रवि ने कहा कि उन्होंने केवल मंदिर के बाहर से पूजा अर्चना की थी.
इस बीच कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे ने बीजेपी पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की दो जुबानें हैं. सीटी रवि मांस खाकर मंदिर गए. जब हम ऐसा करते हैं तो यह गलत है, लेकिन जब आप वहां जाते हैं तो यह कैसा न्याय है?
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)