कर्नाटक (Karnataka) प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को जमकर फटकार लगाई. कार्यकर्ता की गलती यही थी कि वह अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ सेल्फी (Selfie) लेने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वह नाराज हो गए और जमकर खरी-खोटी सुना दी. दरअसल, शिवपुर में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डीके शिवकुमार वहां पहुंचे थे. डीके शिवकुमार आगे की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने अपना मोबाइल निकाला और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा.
पार्टी के कार्यकर्ता की ये गतिविधि उन्हें नागवार गुजरी. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले उसका हाथ पकड़कर पीछे किया और उसे जमकर फटकार लगाई. तभी उनके पीछे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस कार्यकर्ता को धकेल कर पीछे कर दिया. घटना के बाद डीके शिवकुमार ने कहा, ''हम नहीं जानते कि किसी के हाथ में क्या हो सकता है. आप जानते हैं कि राजीव गांधी के साथ क्या हुआ. कभी-कभी, मानवीय क्रोध और भावनाएं सामने आती हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.''
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब डीके शिवकुमार पार्टी के कार्यकर्ता पर नाराज हुए हैं. इससे पहले जुलाई महीने में डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में वह अपने पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया था. मामला सामने आने के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से वीडियो डिलीट करने की अपील की थी. उस वीडियो को बीजेपी के नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था और जमकर निशाना साधा था. इससे पहले भी डी शिवकुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को झटकते दिखाई दे चुके हैं.
क्या West Bengal में फिर बंद होंगे स्कूल-कॉलेज? सीएम Mamata Banerjee ने दिए ये संकेत
Maharashtra: NCP सांसद सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद की ये अपील