कर्नाटक: कांग्रेस ने अयोग्य ठहराए गए 14 पूर्व विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया
विधायक पद से इन नेताओं के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं को पार्टी से निकालने की अनुशंसा की थी.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने उन 14 'पूर्व विधायकों' को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के आरोप में मंगलवार को निष्कासित कर दिया जिन्हें हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराया गया था. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कर्नाटक कांग्रेस की ओर से दिए गए प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं को पार्टी से निकालने की अनुशंसा की थी. इन 14 नेताओं ने कुछ हफ्ते पहले पार्टी से बगावत करते हुए इस्तीफा सौंपा था जिसके बाद पार्टी ने इनके खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी.
इस पर इन लोगों को अयोग्य ठहराया गया था. अब इन नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. विधायक पद से इन नेताओं के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी. इसके बाद वहां बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी.
महाराष्ट्र: शरद पवार ने सीएम फडणवीस से मंच साझा किया, भाषण की प्रशंसा की
यह भी देखें