Karnataka Politics: एक वीडियो की वजह से कर्नाटक कांग्रेस में कैसे हुआ बवाल, जानें?
Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर नेता वीएस उग्रप्पा और पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर एमए सलीम का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वो डीके शिवकुमार पर कई आरोप लगा रहे हैं.
Karnataka Politics: कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर एमए सलीम (MA Salim) और सीनियर नेता और पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा (VS Ugrappa) का एक कथित वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. ये वीडियो दरअसल कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से जुड़ा है. इसमें दोनों कांग्रेस के नेता सलीम और उग्रप्पा आपस में कानाफूसी करते हुए डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) पर आरोप लगा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में, मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम कहते हैं कि शिवकुमार 10 फीसदी घूस लेते हैं और उनके सहयोगियों ने सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार पहले 6 फीसदी से 8 फीसदी कमीशन लिया करते थे लेकिन अब ये 10 फीसदी से 12 फीसदी हो गया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये बहुत बड़ा घोटाला है और आप जितना खोदोगे, उतना निकलेगा. सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीके शिवकुमार के करीबी मुलगुंड ने 50 से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं और सोचिए जब मुलगुंड के पास इतना है तो शिवकुमार के पास कितना होगा?
I cannot be expected to respond to the hallucinations, loose talks and gossip of some people. My life is an open book. I don't think there is anything more to explain.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) October 13, 2021
साथ ही वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि “वो बात करते समय हकलाते हैं. मुझे नहीं पता कि ये लो बीपी की वजह से होता है या शराब की वजह से. हम लोग भी कई बार चर्चा कर चुके हैं. मीडिया भी पूछ चुकी है.” पूरे वीडियो में सलीम और उग्रप्पा को डीके शिवकुमार को शराब पीने, कमीशन लेने जैसे आरोप लगाते सुना जा सकता है.
अब बीजेपी ने इस वीडियो को पोस्ट करना शुरू कर दिया है और साथ ही डीके शिवकुमार पर लूटने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि खुद उनकी ही पार्टी के लोग उन्हें (डीके शिवकुमार) एक्सपोज कर रहे हैं.
Former Congress MP V S Ugrappa and KPCC media coordinator Salim discuss how Party president DK Shivakumar takes bribes and a close aid of his has made between 50-100 crores in collection. They are also discussing how he stutters while talking and as if he his drunk.
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 13, 2021
Interesting. pic.twitter.com/13rDXIRJOE
उधर मामले को तूल पकड़ता देख उग्रप्पा फिर सामने आए और अपने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि सलीम बीजेपी के झूठे आरोपों की बात कर रहे थे. डीके शिवकुमार ने जो प्रॉपर्टी बनाई है वो अपने बिजनेस की बदौलत बनाई. वे परसेंटेज पॉलिटीशियन नहीं है. इस बीच कांग्रेस ने डिसिप्लिनरी एक्शन लेते हुए सलीम को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है, वहीं उग्रप्पा को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
उधर डीके शिवकुमार ने भी इस पर बोलते हुए कहा कि पार्टी में कोई अंदरूनी गुटबाजी नहीं है और अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी. डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि इसका मुझसे या पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
Manmohan Singh Health Update: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
पुंछ में शहीद सैनिक को सीएम चन्नी ने दी अंतिम विदाई, शव को दिया कंधा