MLA चोरी करने में बीजेपी को महारत हासिल है: कांग्रेस
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के बाद आज अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला, अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मुझे लगा था कि अमित शाह आज माफी मांगेंगे. ये इतनी मोटी चमड़ी के हैं कि इन्हें कोई लज्जा नहीं है. अगर लज्जा होती तो कर्नाटक की जनता से माफी मांगते.'' कांग्रेस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 10 बड़े हमले
आनंद शर्मा ने कहा, ''बीजेपी को विधायकों को खरीदने और चोरी करने में महारत है, विधायकों के परिवार को एजेंसियां उठा कर ले गईं. कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों बचाने के लिए जहां रखा था वहां से सुरक्षा हटा ली गई. डीजीसीए ने कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों का जहाज उड़ने की इजाजत नहीं दी."
आनंद शर्मा ने कहा, ''अमित शाह को शायद संविधान की जानकारी नहीं, अगर जानकारी है भी तो शायद मानते नहीं हैं. बीजेपी को आदत है बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की आदत है. ये खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात है.'' कर्नाटक में अगर विधायक बंधक नहीं होते तो हमारी सरकार होती: अमित शाह
आनंद शर्मा ने कहा, ''कर्नाटक चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली गई. हमारे बीस विधायकों के प्रचार में दिक्कत डाली गई. पूरी कोशिश की गई कि प्रचार से हटकर पूरा ध्यान परिवार पर लग जाए.''
आनंद शर्मा ने कहा, ''बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में लगभग साढ़े छह हजार करोड़ रुपया खर्च किया. 20-20 करोड़ प्रचार में खर्च करने के लिए दिए, चार हजार करोड़ विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए रखा.''