Karnataka: बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ कांग्रेस का कैंपेन, CM बोम्मई की तस्वीर वाले ‘पेसीएम’ पोस्टर लगाए गए
Karnataka Congress: पोस्टर में एक क्यूआर कोड (QR Code) है, जिस पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) का चेहरा है. यह क्यूआर कोड यूजर्स को ’40 प्रतिशत सरकार’ की वेबसाइट पर ले जाएगा.
Karnataka PayCM Poster Campaign: कर्नाटक में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेंगलुरु के कई हिस्सों में बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) की तस्वीर वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर ‘पेसीएम’ (PayCM Poster Campaign) लिखा हुआ है. ये पोस्टर ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के पोस्टर से मिलते-जुलते हैं.
पोस्टर्स में एक क्यूआर कोड (QR Code) है, जिसपर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) का चेहरा है. इसमें एक हेल्पलाइन नंबर भी है, जो कांग्रेस (Congress) द्वारा सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए शुरू किया गया था.
कांग्रेस का 'पेसीएम' कैंपेन
कर्नाटक कांग्रेस की ओर से प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस ने आम लोगों से भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए 40percentsarkara.com पर शिकायत दर्ज करने की अपील की है. पोस्टर में क्यूआर कोड को स्कैन करने से यूजर्स पिछले हफ्ते कांग्रेस द्वारा शुरू की गई '40percentsarkara.com' वेबसाइट पर पहुंच जाएगा.
सीएम बोम्मई की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए
बेंगलुरु (Bengaluru) में कई जगहों पर क्यूआर कोड के साथ सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) की तस्वीर वाले पोस्टर (Posters) लगाए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ ठेकेदारों के आरोपों पर चर्चा के लिए समय मांगा है. कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने इससे पहले पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए लुटेरों और घोटालेबाजों से भरी '40 प्रतिशत सरकार' कहा था.
ये भी पढ़ें:
Hijab Row: JDS नेता ने इंदिरा गांधी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र कर कहा, 'हिजाब और पल्लू एक है'
Free Ration Scheme: मुफ्त राशन योजना खत्म होगी या आगे बढ़ाई जाएगी? क्यों हो रही है इसकी चर्चा