Hubballi Murder Case: कर्नाटक के हुबली में कॉलेज परिसर के भीतर कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के बाद सूबे में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. राज्य की सत्ता में शामिल पार्टी के नेता की बेटी की हत्या के बाद बीजेपी भी हमलावर है. पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जब कांग्रेस नेता की बेटी राज्य में सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित होगा?


नेहा नाम की लड़की की हत्या के 2 दिन बीत चुके हैं. इस पर बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा है, "कर्नाटक में चौंकाने वाली स्थिति...जब कांग्रेस नेता की बेटी 'फैयाज' से सुरक्षित नहीं तो कौन सुरक्षित है?' पूनावाला ने‌ कहा, 'जय श्री राम बोलने पर हमला, मोदी जी के लिए गाना बनने पर हमला होता है. दूसरी ओर रामेश्वरम ( रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट) हमले वालों का संरक्षण दिया जाता है."


उन्होंने आगे लिखा, "आज इन पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय जिस तरह से सीएम और गृह मंत्री इसी सोच का संरक्षण कर रहे हैं. नेहा के पिता कुछ बात कहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं. 'फयाज' वाली मानसिकता को कवर फायर दे रहे हैं. जांच से पहले इतना नरम रुख और क्लीन चिट क्यों?"





कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सबसे खराब'


शहजाद पूनावाला ने कहा‌ है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सबसे खराब है.‌ उन्होंने लिखा,''पिछले 24 घंटों में हत्या और कानून व्यवस्था की इतनी सारी घटनाएं हुई हैं. कर्नाटक ने सबसे खराब सरकार देखी है. पानी नहीं, कोई कानून व्यवस्था नहीं...सिर्फ तुष्टिकरण है. बंगाल से बेंगलुरु तक - INDI गठबंधन का मतलब वोटबैंक की सुरक्षा है, महिला सुरक्षा नहीं.'


‌बता दें कि नेहा की हत्या को लेकर उसके पिता और कांग्रेस नेता ने अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे. दूसरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: 'संसद में करूंगी मुलाकात, जब ओवैसी हैदराबाद सीट छोड़ जा रहे होंगे', जानें माधवी लता के बयान पर क्या बोले AIMIM चीफ