कर्नाटक उपचुनाव:  कर्नाटक में जिन 15 विधान सभा सीटों पर मतदान हुआ था उन सीटों पर मतों की गिनती आज जारी है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. येल्लापुर से बीजेपी उम्मीदवार अराबैल शिवराम ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं बीजेपी 11 सीटों पर फिलहालस आगे चल रही है.


इधर फाइनल नतीजों से पहले ही कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा,'' हमें इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है. मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना चाहिए.''


गौरतलब है कि येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार कांग्रेस के 14 व जेडीएस के तीन विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया. अब 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. दो सीटों के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है.


Explained: अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम समेत इन राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं होगा, जानिए क्यों


Explained: क्या है नागरिकता संशोधन बिल, जान लीजिए इसके बारे में सबकुछ