Congress Leader On PM Modi: ‘पैर में जो रहेगा उसी से पिटूंगा’, कर्नाटक कांग्रेस नेता की पीएम मोदी पर टिप्पणी, बढ़ा विवाद
Karnataka Congress leader GS Manjunath: लोकसभा चुनाव से पहले LPG सिलेंडर का दाम घटाए जाने को लेकर कांग्रेस के नेता ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. इस पर BJP ने सवाल उठाया है.
Congress Leader On PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती के ऐलान पर कर्नाटक कांग्रेस के नेता जीएस मंजुनाथ भड़क गए. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि पैर में जो पहने हूं, उसी से पीटूंगा.
जीएस मंजूनाथ कर्नाटक कांग्रेस के मशहूर नेताओं में से एक हैं. पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही वह आम लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई कांग्रेस नेता जीएस मंजुनाथ का बयान शेयर किया है, जिसमें वह पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने सीधा पीएम मोदी का नाम नहीं लिया.
क्या बोले कांग्रेस नेता जीएस मंजुनाथ?
मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''चुनाव आ रहे हैं और गैस सिलिंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी गई. अगर वह मिल जाए (जिसने कीमत कम किया) तो मेरे पैरों में जो होगा, उसी से पिटाई कर दूंगा.''
मंजुनाथ ने आगे कहा, ''आप अब ये सब क्यों कर रहे हैं? मैं एक कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक आम आदमी की हैसियत से कह रहा हूं कि आपको भी यह सवाल पूछना पड़ेगा. नहीं तो आपकी कोई नहीं सुनेगा. जब हम सवाल पूछना नहीं सीखते तो हम पूरी तरह से वोट देने के भी अधिकारी नहीं होते हैं. जब 15 दिन बाद चुनाव होने हैं तो 100 रुपये दाम घटने पर आप खुश क्यों हैं?''
Karnataka Congress leader GS Manjunath says, "Elections are coming and they have reduced the price by Rs 100. If I get him, I will beat him with what I have in my legs. Why are you doing it now? I want to ask this not as a Congressman but as a citizen of this country, you all… pic.twitter.com/xLZCyKyqgC
— ANI (@ANI) March 11, 2024
बीजेपी ने की माफी की मांग
बीजेपी ने कांग्रेस नेता के बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की है. पार्टी ने कहा कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को अपने नेता के ऐसे बयान पर माफी मांगनी चाहिए और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा- कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, मंजूनाथ का आदर्श हैं. वह अन्य राजनीतिक नेताओं का भी अपमान करते हैं… मैं डीके शिवकुमार से कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं. कांग्रेस नेता को भी माफी मांगनी चाहिए.