Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार ने सोनिया गांधी की ईडी पूछताछ को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. सोनिया गांधी की ईडी पूछताछ के विरोध में उपस्थित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 3-4 पीढ़ियों से गांधी परिवार (नेहरू, इंदिरा और सोनिया) के नाम पर खूब पैसे कमाए हैं. अब हमारी उनके साथ खड़े रहने की बारी है. अगर अब हम उनकी मदद के लिए आगे नहीं आते हैं तो हमारे खाने में कीड़े रेंगेंगे.


रमेश कुमार के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर हर कांग्रेसी ने अपनी अगली 3-4 पीढ़ियों के लिए संपत्ति बनाई है. अब हमारी उनके साथ खड़े रहने की बारी है. हमें उनके साथ खड़े होकर अपना कर्ज चुकाना चाहिए. बीजेपी नेता ने लिखा कि बस यही, बस यही मेरा ट्वीट है.






सोनिया गांधी से सोमवार को की जाएगी पूछताछ
ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में 25 जुलाई को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. कोविड से उबर रही कांग्रेस नेता से गुरुवार को करीब दो घंटे के लिए पूछताछ की गई. अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) (75 वर्ष) से पूछताछ उनके अनुरोध पर रोक दी गई. हालांकि, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ईडी ने सोनिया गांधी से कहा कि उनसे अब और पूछताछ नहीं की जाएगी और वह जा सकती हैं.


Presidential Election Result LIVE: राष्ट्रपति चुनाव में जीतीं द्रौपदी मुर्मू, 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले


Sri Lanka Next PM: श्रीलंका के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं दिनेश गुणवर्धने, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के ऐलान का है इंतजार..