Congress Rally in Karnataka: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बीच कर्नाटक के बेल्लारी में शनिवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस की बड़ी रैली होने जा रही है. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) एक हजार किलोमीटर की दूरी पूरी कर चुकी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा में करीब 1000 किमी का सफर तय करने के बाद शनिवार को बेल्लारी में एक विशाल रैली (Congress Rally in Ballari) को संबोधित करेंगे.


कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरु हुई थी और शनिवार को यात्रा का 38वां दिन है. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करनी है.


बेल्लारी में कांग्रेस की बड़ी रैली


'भारत जोड़ो यात्रा' में एक हजार किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद कांग्रेस कर्नाटक के बेल्लारी में रैली आयोजित कर रही है. इस रैली को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संबोधित करेंगे. रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल होंगे. इसमें कई प्रदेशों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी भाग लेंगे.


कांग्रेस का गढ़ रहा है बेल्लारी


इसके साथ ही 18 अक्टूबर को यात्रा आंध्र प्रदेश में प्रवेश करेगी. बेल्लारी में होने वाली रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि ये इलाका कांग्रेस का गढ़ रह चुका है. शनिवार दोपहर 2 बजे से रैली है. राहुल गांधी शाम 4 बजे के करीब जनसभा को संबोधित करेंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी  से 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार (15 अक्टूबर) को 38वां दिन है.


बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब तक तमिलनाडु, केरल को कवर कर चुकी है. फिलहाल कर्नाटक के बेल्लारी (Ballari) में मौजूद है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस (Congress) पार्टी शिद्दत से जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी ने यात्रा के औचित्य पर सवाल उठाया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जो़ड़ों यात्रा का कोई औचित्य नही है, भाई अकेला चल रहा है, बहन का पत्ता काट रखा है.


ये भी पढ़ें:


Assembly Elections 2022: हिमाचल में चुनाव का एलान लेकिन गुजरात में नहीं, EC के फैसले पर उठ रहे ये पांच बड़े सवाल


Himachal Election: हाटी समुदाय के जरिए हिमाचल की 9 सीटों पर बीजेपी की नजर, आज गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी रैली