Siddaramaiah Slaps Party Worker at his Residence: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया एक विवाद में पड़ते दिख रहे हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शुक्रवार (24 मार्च) का है. इसमें वह बेंगलुरु में अपने आवास के बाहर एक पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सिद्धारमैया अपने आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ से घिरे हुए हैं, उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने चाह रहे हैं. इस दौरान एक कार्यकर्ता उनसे मिलने उनके एकदम करीब पहुंच जाता है. इस पर वह उसे थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.
थप्पड़ खाने के बाद भी नहीं दिखा पीड़ित में गुस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने के लिए वहां आए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. हालांकि वीडियो में वह नेता कोई गलत रिएक्शन देता नहीं दिख रहा है, जिसे थप्पड़ लगा था.
वरुणा से चुनाव लड़ने की कही बात
वहीं, इस विवाद से अलग शुक्रवार को सिद्धारमैया ने कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में मैसूरु में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके समर्थक उन्हें एक और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने अभी इस बारे में सोचा नहीं है.
समर्थक कई सीटों से लड़ने की दे रहे सलाह
सिद्धारमैया ने कहा, "कई निर्वाचन क्षेत्रों से, वे (समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता) पूछ रहे हैं.... 25 निर्वाचन क्षेत्रों से वे (मुझे चुनाव लड़ने के लिए) कह रहे हैं, लेकिन मैं सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता. यह एक राय है. घर पर मुझे वरुणा से चुनाव लड़ना चाहिए"
सिद्धारमैया का यह हो सकता है आखिरी चुनाव
अब तक सिद्धारमैया दो बार वरुणा से जीत चुके हैं. 2013 में जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो वह इसी सीट से चुने गए थे. 75 वर्षीय सिद्धारमैया के लिए यह चुनाव आखिरी होगा क्योंकि उन्होंने घोषणा की थी कि 2023 का विधानसभा चुनाव उनका आखिरी होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह मैसूरु में चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें