Who is Jagadish Shettar: 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, इस बड़े नेता ने थामा BJP का हाथ, शाह से एक रोज पहले हुई थी मुलाकात
Jagadish Shettar joins BJP: जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह हुबली-मध्य धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक रहे हैं.
![Who is Jagadish Shettar: 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, इस बड़े नेता ने थामा BJP का हाथ, शाह से एक रोज पहले हुई थी मुलाकात Karnataka Congress may get big shock before 2024 Polls as Ex-CM Jagadish Shettar likely to join BJP Know full details Who is Jagadish Shettar: 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, इस बड़े नेता ने थामा BJP का हाथ, शाह से एक रोज पहले हुई थी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/e2dcd4c8c46b09e4e5806b96a1751c881706169014631858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who is Jagadish Shettar: साल 2024 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस को दक्षिण भारत में बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. गुरुवार (25 जनवरी, 2024) को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सीनियर पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा और स्टेट बीजेपी चीफ बीवाई विजयेंद्र की मौजूदगी में वह भाजपा का हिस्से बने.
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया- पार्टी मुझे पूर्व में कई जिम्मेदारियां दे चुकी है. कुछ चीजों के चलते मैं कांग्रेस में गया था. पिछले 8-9 महीनों में ढेर सारी चर्चाएं हुईं. बीजेपी वाले इस दौरान मुझसे वापस पार्टी में आने को कह रहे थे.
जगदीश शेट्टार ने आगे बताया, "बीएस येदियुरप्पा और विजयेंद्र भी मुझे वापस बीजेपी में देखना चाहते थे. ऐसे में मैं इस यकीन के साथ फिर भाजपा का हिस्सा बन रहा हूं कि नरेंद्र मोगी को फिर से प्रधानमंत्री बनना है." रोचक बात है कि बीजेपी में आधिकारिक तौर पर जाने से पहले एक रोज पहले वह बुधवार (24 जनवरी, 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अमित शाह से मिले थे.
देखिए, बीजेपी का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा?:
On re-joining BJP, former Karnataka CM Jagadish Shettar says, "The party gave me a lot of responsibilities in the past. Due to some issues, I went to the Congress party. In the last 8-9 months, there were a lot of discussions, also BJP workers asked me to come back to the BJP.… pic.twitter.com/Es7R7CqGgz
— ANI (@ANI) January 25, 2024
BJP को होगा यह फायदा
जगदीश शेट्टार 2023 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट न मिलने से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे. कांग्रेस ने उन्हें हुबली-धारवाड़ से टिकट दिया था पर वहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने इसके बाद उन्हें एमएलसी बनाया. बेशक वह विधानसभा चुनाव हारे हों पर उत्तरी कर्नाटक में जमीनी स्तर पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह लिंगायत समुदाय के बड़े नेताओं में हैं. बीजेपी में उनके जाने से एक बार फिर पार्टी को इस वोट बैंक का फायदा मिलेगा.
कांग्रेस को क्या होगा नुकसान?
कांग्रेस की बात करें तो जगजीश शेट्टार के जाने का उसे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. कांग्रेस वैसे भी उत्तरी कर्नाटक में कमजोर है. पार्टी की कमजोर स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेट्टारा जैसा कद्दावर नेता भी वहां से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव हार गया. ऐसे में कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव से पहले इस क्षेत्र में जनाधार बढ़ाना कड़ी चुनौती होगी.
अमित शाह से कब मिले
दिसंबर में जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया था कि जल्द ही कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. पार्टी का एक बड़ा नेता बीजेपी आलाकमान के संपर्क में है और वह कई विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि जगदीश शेट्टार दिसंबर में भी अमित शाह से मिले थे.
कौन हैं जगदीश शेट्टार?
जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह हुबली-मध्य धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक रहे हैं. इससे पहले उनके पिता भी कर्नाटक की राजनीति में बड़ा नाम थे. जगदीश शेट्टार के पिता शिवप्पा शेट्टार हुबली के मेयर थे और दक्षिण भारत में जनसंघ के पहले मेयर थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)