कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के दुष्कर्म वाले बयान पर कर्नाटक विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. पार्टी के ही कई नेताओं ने उन्हें खरी-खरी सुनाई, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में अपने बयान पर माफी मांग ली. उन्होंने कहा, अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची तो मुझे माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है. मैं दिल से माफी मांगता हूं. इसके बाद स्पीकर वीएच कागेरी ने कहा, इन्होंने माफी मांग ली है. अब इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. 


मीडिया के सवालों से बचते आए थे नजर


इससे पहले जब रमेश कुमार विधानसभा पहुंचे तो उन पर पत्रकारों ने सवालों के तीर छोड़े. उन्होंने हाथ हिलाते हुए कोई भी बयान देने और उन्हें चले जाने का इशारा किया. दरअसल पत्रकार उनसे पूछ रहे थे कि क्या वे अपने बयान पर माफी मांगेंगे. लेकिन वे कुछ बोले बिना विधानसभा के अंदर चले गए. 










लोगों ने टिप्पणी का किया विरोध


कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा, रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके ख़िलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अनुभवी नेता हैं. रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी रमेश कुमार के बयान पर आपत्ति जताई. रॉबर्ट ने कहा, मैं रमेश कुमार के बयान का समर्थन नहीं करता. उन्होंने गलत बयान दिया है. मैं  उनसे सहमत नहीं हूं. ये एक आपत्तिजनक बयान है.


Karnataka Assembly में Congress MLA रमेश कुमार ने दिया आपत्तिजनक बयान, पार्टी के नेताओं ने सुनाई खरी-खरी


क्या था बयान


रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को जाहिर करते हुए सदन में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान बोलना चाहते थे.






स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े के पास भी समय कम बचा था और वह चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे जबकि विधायक समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने कहा, मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है. ऐसा मुझे महसूस हो रहा है. हंसते हुए हेगड़े ने कहा, मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए, मैं सभी को अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए. 


Delhi Riots केस में 10 लोगों पर आरोप तय, Court ने कहा- हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद


उन्होंने  कहा कि मेरी परेशानी सिर्फ यही है कि सदन का कामकाज नहीं चल रहा है. तभी बीच में पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने कहा, 'देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है तो लेटिए और मजे लीजिए. आपकी इस वक्त वही स्थिति है.'  अब इस बयान को लेकर रमेश कुमार चौतरफा घिर गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कुमार ने ऐसा बयान दिया है. 2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से कर बड़ा विवाद खड़ा किया था.