Ramesh Kumar Controversial Statement: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार दुष्कर्म पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गए हैं. गुरुवार को विधानभा सत्र के दौरान संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने कहा, "जब रेप टल नहीं सकता, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो." इस भद्दी टिप्पणी के बाद से तमाम नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने रमेश कुमार के रवैये की आलोचना की है.
रमेश कुमार के रेप वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि राज्य के सदन में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें महिला के प्रति न आदर और न सम्मान है. जिन लोगों ने इन्हें चुनकर वहां भेजा उन्हें एक बार सोचना चाहिए. इनकी पार्टी को ऐसे विधायक पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए.'
रमेश कुमार के बयान पर कर्नाटक विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा, 'रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अनुभवी नेता हैं. रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था.' वहीं कांग्रेस नेता मलिलकार्जुन खड़गे ने कहा, 'ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. वो वरिष्ठ नेताओं में से हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये समझ नहीं आ रहा है. अब उन्हें इस ग़लती का एहसास हुआ है और उन्होंने माफी मांगी है. लेकिन इस तरह की बातें कतई नहीं करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: फंड मिलने के मामले में सीएम पद वाली शिवसेना फिसड्डी, NCP सबसे आगे, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
पार्टी से निष्कासित करने की मांग
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है. कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं.तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'विधानसभा में ये बोलना सही नहीं है. कांग्रेस राजनीति का स्तर किस लेवल पर लेकर जा रही है ये इसका सबूत है. केआर रमेश कुमार काफी वरिष्ठ नेता हैं.'
ये भी पढ़ें- Delhi Riots केस में 10 लोगों पर आरोप तय, Court ने कहा- हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद
जया बच्चन ने रमेश कुमार के बयान को बताया शर्मनाक हरकत
सपा सांसद जया बच्चन ने रमेश कुमार के बयान को शर्मनाक हरकत करार दिया है. उन्होंने कहा, 'शर्मनाक हरकत, शर्मनाक हरकत. पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण हो कि वे इस तरह की बातें न सोचें. सदन में इसके बारे में बात करना भूल जाएं. अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं? हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे. यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं.'
हालांकि अपने रेप वाले बयान पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा, 'अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मुझे माफी मांगने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.'
रमेश कुमार ने यह टिप्पणी उस समय की जब विधायक राज्य में बाढ़ की स्थिति और राहत उपायों पर चर्चा शुरू करने के लिए आपस में होड़ कर रहे थे. स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी की बार-बार मयार्दा बनाए रखने की अपील बेकार गई. उन्होंने तब सदस्यों से कहा था कि वे आपस में निर्णय लें और फिर अपनी चिंताओं को व्यक्त करें. इस मौके पर, स्पीकर कागेरी ने पूर्व स्पीकर रमेश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मैं अब 'आइए स्थिति का आनंद लें' मोड में हूं. मुझे सदन को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो रहा है. इस पर रमेश कुमार खड़े हो गए और संबोधित करते हुए कहा कि एक कहावत है. जब रेप अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. उन्होंने आगे कहा, "ठीक आप भी उसी स्थिति में है." स्पीकर कागेरी इस टिप्पणी पर मुस्कुराए और पूरे सत्र में इस पर खूब हंसी भी आई.