Karnataka News: 'पेसीएम' अभियान के मद्देनजर कर्नाटक कांग्रेस के ऑफिस के बाहर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार (DK Shivkumar) ने कहा था कि कांग्रेस के सभी विधायक और एमएलसी पूरे शहर में 'पेसीएम' के पोस्टर चिपकाएंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध करेंगे.
कर्नाटक सीएम क्या बोले?
वहीं अब इस मामले में कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा, "कोई आरोप सही नहीं है. उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है. यह सब राजनीति से प्रेरित है. मैंने उन्हें सबूत पेश करने की चुनौती दी है. उनके (कांग्रेस) कार्यकाल के दौरान कई घोटाले हुए जिनकी जांच की जानी चाहिए. क्यूआर कोड ('पेसीएम') एक बुरा डिजाइन है."
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधने के लिए अपने 'PayCM' पोस्टर अभियान को और तेज कर दिया है. शुक्रवार को बेंगलुरु के पास नेलमंगला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में 'पेसीएम' के पोस्टर लगाए गए. कांग्रेस ने बाद में अपने पेसीएम अभियान की तस्वीरें मीडिया के साथ साझा कीं.
पुलिस ने की जांच शुरू
इस मामले में बोम्मई के निर्देश पर जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के सोशल मीडिया दल के पूर्व प्रमुख बी आर नायडू को गिरफ्तार किया था. बेंगलुरु के कई हिस्सों में बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिन पर 'पेसीएम' लिखा हुआ था. शहर के मध्य क्षेत्र में दिखाई दिए यह पोस्टर ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के विज्ञापनों से मिलते-जुलते थे.
कांग्रेस का 'PayCM' अभियान
कांग्रेस के अभियान के तहत लगाए गए पोस्टर में बने क्यूआर कोड के बीच में बोम्मई के चेहरे की तस्वीर लगाते हुए लिखा गया था, "40 फीसदी यहां लिया जाता है." खबरों के अनुसार इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर लोग कांग्रेस द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए हाल में शुरू की गई '40 प्रतिशत सरकार' वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक सरकार ठेकेदारों को लोक निर्माण कार्यों के ठेके देने के लिए उनसे 40 प्रतिशत कमीशन लेती है.
ये भी पढ़ें- Congress President Election: 'राहुल गांधी ने मुझसे कहा..', अशोक गहलोत के इस बयान से साफ हुई पूरी तस्वीर
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट बनाम सीपी जोशी ! राजस्थान के अगले CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, अब तक कौन है रेस में आगे ?