(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के सामने पेश हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जानिए क्या है मामला
Money Laundering Case: आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ED ऑफिस में पेश हुए. पिछले हफ्ते ईडी ने उन्हें तलब किया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
Karnataka DK Shivkumar: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. 60 वर्षीय कांग्रेस नेता दोपहर करीब 12 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और फ्रंट ऑफिस से पास बनवाकर कार्यालय में प्रवेश करते दिखे. उनके साथ कुछ लोग भी थे.
डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को पिछले सप्ताह ईडी ने तलब किया था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि उन्हें उस मामले की जानकारी नहीं है जिसके लिए उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के कथित कब्जे से जुड़े सीबीआई के एक मामले का संज्ञान लेने के बाद एजेंसी ने उन्हें समन जारी किया है.
'मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन...'
डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा था, "भारत जोड़ो यात्रा और विधानसभा सत्र के बीच उन्होंने मुझे फिर से पेश होने के लिए ईडी का समन जारी किया है. मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन इस समन का समय और मुझे जो उत्पीड़न दिया गया है वह मेरे संवैधानिक और राजनीतिक कर्तव्य के रास्त में आ रहा है."
2019 में ED ने किया था गिरफ्तार
बता दें, ईडी ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में 3 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था और उसी साल अक्टूबर में दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court) ने उन्हें जमानत दे दी थी. एजेंसी ने इस साल मई में मामले में उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें- Goa Politics: गोवा में BJP की आंतरिक राजनीति का शिकार हुई कांग्रेस? जानें क्यों 8 विधायकों ने बदला पाला