Karnataka Congress Protest: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार (4 मार्च) को कांग्रेस पार्टी ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा को गिरफ्तार किया जाए. 2 मार्च को बीजेपी विधायक के बेटे प्रशांत को 40 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. वहीं अगले दिन उसके घर से 6 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए.
कांग्रेस पार्टी इस मामले को अब सड़क पर लेकर आ गई है. कांग्रेस ने बसवराज सरकार को कमीशन खाने वाली सरकार बताया है. विपक्षी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है. फिर ये क्या हो रहा है... हमने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया. कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन क्यों करेगी? अमित शाह भी बड़े झूठे हैं."
'हम सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं'
कांग्रेस पार्टी ने बेंगलुरु में विरोध मार्च निकाली और बसवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा, "राज्य में घोटाले और भ्रष्टाचार चल रहे हैं, लेकिन सरकार ने सबूत मांगा तो यह सबूत (बीजेपी विधायक के बेटे की गिरफ्तारी) है. हम सीएम बोम्मई के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं."
हिरासत में कांग्रेस नेता
बता दें कि बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इससे पहले, शुक्रवार (3 मार्च) को कांग्रेस ने कहा था कि यह साबित हो गया है कि प्रदेश में '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "बीजेपी की कृपा से मैसूर के संदल साबुन में भ्रष्टाचार की दुर्गन्ध भर गई है. कर्नाटक में बीजेपी विधायक के बेटे 40 लाख की घूस लेते हुए पकड़े गए. ठेकेदार से 81 लाख की घूस मांगी गई थी और बीते 24 घंटे में 7 करोड़ 20 लाख बरामद हो चुके हैं."
'40 प्रतिशत कमीशन सरकार'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "हमने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' कहा तो इन्हें बुरा लगा. जबकि कर्नाटक के 'कांट्रैक्टर एसोसिएशन' ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राज्य में निविदा के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है. इसके चलते बीजेपी एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली और आरोप लोक निर्माण मंत्री पर थे."
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी विधायक के घर से मिला बेहिसाब पैसा! जानिए कैसे सीक्रेट ऑपरेशन को दिया गया अंजाम