Karnataka Congress Valentine's Day Memes: वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि तंज भी कसा जा रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित बीजेपी (BJP) नेताओं को निशाना बनाते हुए कई मीम्स शेयर किए हैं. कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए सभी ट्वीट्स में एक ही कैप्शन लिखा था- बीजेपी की ओर से हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.
कांग्रेस ने सीएम बोम्मई का कैरिकेचर शेयर किया जिसमें उनके हाथ में गिटार और दिल पर "40%" लिखा हुआ है. राज्य के मंत्रियों की ओर से सार्वजनिक कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोपों की ओर इशारा करते हुए, कांग्रेस ने लिखा, "बीजेपी को 40% से सबसे ज्यादा प्यार है. 40% कमीशन के लिए उनका प्यार रोमियो और जूलियट के प्यार से अधिक भावुक है."
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना
कांग्रेस ने कर्नाटक में गोवध विरोधी कानून को लेकर कांग्रेस की आलोचना करने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी के लोग गाय से फ्लर्ट करते हैं, प्यार नहीं." कांग्रेस ने नलिन कुमार का कैरिकेचर शेयर किया. जिसमें उनके हाथ में बंदूक है और सामने एक गाय खड़ी है.
तेजस्वी सूर्या पर भी हमला किया
कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर भी हमला किया, जिन पर इंडिगो विमान के इमरजेंसी गेट खोलने का आरोप लगाया गया था. कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या का भी कैरिकेचर शेयर किया जिसमें वे एक विमान के ऊपर बैठे हुए हैं. इसपर लिखा है, "नफरत मुझसे बेवकूफी वाली चीजें करवाती है."
इन नेताओं के भी मीम्स शेयर किए
कांग्रेस (Congress) ने जिन अन्य बीजेपी (BJP) नेताओं पर हमला किया उनमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा और राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र शामिल हैं. कांग्रेस ने इन मीम्स के जरिए भ्रष्टाचार के आरोपों, उचित बुनियादी ढांचे की कमी को लेकर बीजेपी की खिंचाई की है.
बीजेपी ने भी साधा निशाना
कर्नाटक बीजेपी (BJP) ने भी मंगलवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ट्वीट किया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने देशद्रोही संगठन पीएफआई (PFI) के खिलाफ मामला वापस ले लिया था और समाज के कल्याण पर विचार किए बिना हजारों देशद्रोहियों को जेल से रिहा कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश के हितों की रक्षा की है.
ये भी पढ़ें-
BBC IT Survey: बीबीसी पर IT के सर्वे से विवाद, जानें भारत में कब किया विस्तार?