Congress Worker Showers Money on Dancer: कर्नाटक (Karnataka) में कथित तौर पर एक महिला डांसर पर नोट बरसाने वाले कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर पार्टी बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गई है. बीजेपी ने कहा है कि यह कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है. इसी साथ कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी हरकत के लिए फौरन माफी मांगनी चाहिए.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक के धारवाड़ (Dharwad) जिले में एक शादी समारोह की हल्दी की रस्म के दौरान शूट किया गया था. वीडियो में एक महिला डांस करते हुए दिख रही है, जिसके ऊपर एक शख्स नोट बरसाते हुए दिख रहा है. महिला पर रुपये बरसाने वाले शख्स की पहचान हुबली के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता शिवशंकर हम्पन्ना (Shivshankar Hampanna) के रूप में बताई जा रही है. 


बीजेपी ने बताया शर्मनाक


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी महासचिव महेश तेंगिंकाई (Mahesh Tenginkai) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक करार दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने टीवी पर यह वीडियो देखा. तेंगिंकाई ने कहा, ''मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट हूं, एक लड़की नाचती है और उस पर पैसा फेंका जा रहा है. ये लो धन का मूल्य नहीं जाते हैं. ऐसे उदाहरण बताते हैं कि कांग्रेस की संस्कृति क्या है और हमने कई दफा इसे देखा है. मैं बिल्कुल इसी निंदा करता हूं और कांग्रेस को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए.''


डांसर पर नोट बरसाने वाला वीडियो






'तुरंत माफी मांगनी चाहिए'


बीजेपी प्रवक्ता रवि नाइक ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ''वह उन लड़कियों को क्या सम्मान दे रहा है, मेरा बस इतना सवाल है. लगता है कि यह एक ऐसी संस्कृति है जो सिर्फ कांग्रेस के पास है क्योंकि शादी वाली जगह पर लड़कियों पर पैसे फेंकने की संस्कृति को कांग्रेस ही समझा सकती है.''


उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, ऐसे समय में राजनीतिक पार्टी के नेता का इस तरह से व्यवहार करना बिल्कुल गलत है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को तुरंत महिला से माफी मांगनी चाहिए और यह घटना महिलाओं के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है.


यह भी पढ़ें- Group Captain Shaliza Dhami: महिला दिवस पर ग्रुप कैप्‍टन शालिजा धामी ने रचा इतिहास, बेटी की कामयाबी से खुश हुए मां-बाप