दक्षिण भारत के दो राज्य कर्नाटक और केरल में कोरोना बेहद तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. इसकी वजह से इन दोनों ही राज्य सरकारों की चिताएं बढ़ गई है. कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 50 हजार 112 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख 41 हजार 46 हो गई है.


कर्नाटक में आज 346 की मौत


कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 346 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान 26 हजार 841 लोग कोरोना का इलाज करवाकर ठीक भी हुए हैं. कोरोना के बुधवार के नए केस सामने आने के बाद अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 288 हो गई है.


केरल में रिकॉर्ड 42 हजार ने मामले


केरल में कोविड-19 के बुधवार को रिकॉर्ड 41 हजार 953 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक केस है. इसके साथ ही, 58 लोगों को कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 62 हजार 363 हो गई है तो वहीं इससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 565 हो चुका है.  


केरल में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 5,565


केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों  का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 75 हजार 658 हो चुका है. जबकि, पिछले 24 घंटे के दौरान 23 हजार 106 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का दावा- बंगाल में TMC की जीत के बाद 80 हजार से 1 लाख लोग हमले के डर से घर छोड़कर भागे