नई दिल्ली: कर्नाटक की एक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
कर्नाटक में तुमकुर कोर्ट ने वकील रमेश नाइक द्वारा दाखिल शिकायत के आधार पर कंगना रनौत के खिलाफ क्याथासंदरा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. रमेश नाइक ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया है.
बता दें कि कृषि से संबंधित तीन बिल को संसद से मंजूरी मिलने के बाद कई हिस्सों में किसान सड़क पर उतर गए. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है.
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी.''
कंगना के इस ट्वीट की काफी आलोचना हुई. फिर कंगना ने 21 सितंबर को सफाई दी. उन्होंने कहा, ''जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी मांगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी.''