Karnataka Covid Guidelines: कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. चीन में बिगड़े हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है. इसके बाद कर्नाटक सरकार भी अलर्ट हो चुकी है. कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न को लेकर कर्नाटक सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. 


कर्नाटक सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके अलावा अब राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी."


लोगों से सावधानी बरतने की अपील


कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा, "मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा." उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है.


 






22 दिसंबर को अनिवार्य हुआ था फेस मास्क


कर्नाटक सरकार ने गुरुवार (22 दिसंबर) को बंद स्थानों में फेस मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार (25 दिसंबर) को कोरोना को लेकर जल्द ही नई गाइडलाइन जारी करने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "कोरोना महामारी के खतरे को लेकर केंद्र की ओर से कई दिशा निर्देश आए है. राज्य सरकार भी अपनी ओर से जरूरी कदम उठाने वाली है. स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री के सुधाकर 26 दिसंबर को नई गाइडलाइन जारी करेंगे."


पिछले 24 घंटे में 196 नए मरीज मिले


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मामले दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. एक्टिव केस मामूली रूप से घटकर 3,428 हो गए. कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,77,302) पहुंच गई है. देश में कोरोना से अबतक 5 लाख 30 हजार 695 लोगों की जान जा चुकी है. डेली पॉजिटिव रेट 0.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16 प्रतिशत आंकी गई है. 


ये भी पढ़ें-Border Dispute Row: 'एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा महाराष्ट्र', बोले देवेंद्र फडणवीस