एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus India: कर्नाटक में नए साल के जश्न के लिए कोविड गाइडलाइन्स जारी, जानिए 10 बड़ी बातें
Covid-19 India: देश में कोरोना के खतरे को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक में भी नए साल के जश्न में भंग न पड़े इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
Karnataka New Year Guidelines: चीन में कोरोना के बीएफ.7 वेरियंट जो तांडव मचाया है उससे पुरी दुनिया में खलबली मच गई. इसी वेरियंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इसके बाद से लगातार केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें नई-नई गाइडलाइन्स जारी कर रही हैं. इसी क्रम में कर्नाटक सरकार ने भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये गाइडलाइन्स नए साल के जश्न को लेकर जारी की गई हैं.
सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उनकी 10 बड़ी बातें कुछ तरह से हैं-
- बेंगलुरु और मंगलुरु हवाई अड्डों पर जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलेंगे उनको बॉरिंग अस्पताल, बेंगलुरु और वेनलॉक अस्पताल, मंगलुरु ले जाया जाएगा.
- इसके अलावा, पीड़ित यात्रियों को क्वारंटाइन होने के लिए पास के अस्पताल का भी चयन कर सकते हैं. हालांकि, अस्पताल का खर्चा यात्रियों को ही वहन करना होगा.
- आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपल देने वाले यात्री एयरपोर्ट से बाहर जा सकते हैं लेकिन उन्हें होम क्वारंटाइन में रहना होगा. अगर उनमें लक्षण विकसित होते हैं तो उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य टीम के साथ संपर्क करना होगा.
- पॉजिटिव रिपोर्ट और 25 से कम सीटी वैल्यू वाले सभी नमूनों को जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ये चीन में पाया गया बीएफ.7 वेरियंट तो नहीं है.
- 12 साल से कम उम्र के लक्षण वाले बच्चे हवाई अड्डों पर आते हैं तो उनके साथ स्वस्थ माता-पिता या अभिवावक अस्पताल में रह सकते हैं.
- विदेश से आने वाले आगुंतकों का 2 प्रतिशत रैंडम सैंपलिंग जारी रहेगी क्योंकि ये केंद्र सरकार ने तय किया है.
- इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि नए साल का जश्न रात 1 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए. ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए. अगर संभव हो तो रात और सुबह के समय ठंडे मौसम से बचने के लिए दिन में इकट्ठे हों.
- लोगों को सिनेमाघरों में एन-95 मास्क पहनना जरूरी है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं, प्रवेश नहीं के साइन दिखाया जाना चाहिए.
- बार, रेस्तरां और पब में ग्राहकों और कर्मचारियों को टीकाकरण की दो खुराक लेनी जरूरी है.
- रेस्तरां और इसी तरह की जगहों पर उनकी क्षमता से अधिक लोगों को समायोजित नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने टॉप-100 डॉक्टरों के साथ की बैठक, बोले- दुनिया में बढ़ रहे कोरोना केस इसलिए...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion