(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID-19 India: मास्क अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना कर्नाटक, जानें कहां-कहां पहनना हुआ जरूरी
Masks Mandatory: कोरोना का प्रकोप देखते हुए कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
Covid-19 Mask Mandate: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुटी है. सरकार की एडवाइजरी में कहा गया कि लोग सतर्कता बरतें. कुछ जगहों पर मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य (Masks Compulsory) करने वाला कर्नाटक (Karnataka) देश का पहला राज्य बन गया है. वहीं कई अन्य राज्यों ने भी विशेष स्थानों पर मास्क जरूरी किया है.
चीन सहित कई देशों में कोरोना (COVID-19) से हालत गंभीर होने पर राज्य सरकार ने अस्पतालों में कोविड प्रबंधन के लिए आपातकालीन तैयारियों का आंकलन करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कवायद से एक दिन पहले सोमवार को कई कदम उठाए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि सरकार ने सिनेमाघरों और उन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, जहां नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और बेंगलुरु के अन्य स्थानों पर नए साल के जश्न के दौरान मास्क अनिवार्य है. बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी गई है.
मास्क पहनना जरूरी, लेकिन अभी जुर्माना नहीं
कर्नाटक के मंत्री ने कहा, हमारे यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, हालांकि बिना मास्क पहने पाए जाने पर किसी पर जुर्माना नहीं लगेगा. नए साल के जश्न के लिए बार, रेस्तरां और पब को केवल उनकी बैठने की क्षमता तक ही संचालित करने की अनुमति होगी, जो 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए.
स्कूल-कॉलेज में भी मास्क पहनना होगा
सूबे के मंत्री ने स्कूलों और कॉलेजों में मास्क नियम का विस्तार करते हुए कक्षाओं के अंदर मास्क पहनने की सलाह दी. हालांकि, बाद में जारी आधिकारिक दिशा-निर्देशों में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि स्कूल या कॉलेजों में मास्क अनिवार्य है. यह इंगित करते हुए कि बूस्टर डोज बड़ी संख्या में बांटी जानी चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि हमें इसके कवरेज को जल्द से जल्द 21% से बढ़ाकर 50% करना होगा.
स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी नियोजित रैलियों, दौरों और कार्यक्रमों को जारी रख सकते हैं, लेकिन उन्हें सरकार के मानदंडों का पालन करना चाहिए.
IMA ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से भी देशवासियों से मास्क पहनने की अपील की गई है. अब यह खबर आई है कि कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी रात 1 बजे से पहले खत्म करने के आदेश दिए हैं.
ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में संसद में देश में कोरोना के हालात पर बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था- पिछले 3 साल में वायरस के बदलते स्वभाव ने सेहत के लिए खतरा पैदा किया है. हमें ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी. लोगों को मास्क पास रखना होगा. बता दें कि 2020-21 में इन चीजों की भारी कमी हुई थी. ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती है.
सभी राज्यों के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर आज मॉक ड्रिल
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक दिन पहले मीटिंग की थी. सोमवार को मांडविया की मीटिंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों के साथ हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में होने वाली मॉक ड्रिल का जायजा लेंगे.
यह भी पढ़िए:
कोरोनावायरस को लेकर देश कितना तैयार? आज अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल