बिरूर (कर्नाटक): अभी तक कीमती सामन, गहने और रुपये पैसों की चोरी और उसके संबंध में केस दर्ज होने की बात तो सुनी होगी लेकिन शायद ही आपने यह सुना होगा कि जानवर के गोबर चोरी होने पर किसी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक के बिरूर में देखने को मिला है. गोबर चोरी के आरोप में एक अधिकारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. अधिकारियों ने पशुपालन विभाग के सुवरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले में आरोप लगाया गया है कि गोबरों की चोरी के कारण विभाग को करीब 1.25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पुलिस के मुताबिक करीब 30-40 ट्रॉली गोबर विभाग से गायब बताए जा रहे हैं. जैसे ही विभाग को इस बात की जानकारी मिली सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. बता दें कि गोबर को कम्पोस्ट खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है. किसानों के बीच गोबर से बने खाद की काफी ज्यादा मांग होती है.
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान बिरूर के सीपीआई सत्यनारायण स्वामी ने बताया, ''पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर की ओर से गाय के गोबर की चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. शिकायत थी कि अमृतमहल कवल के स्टॉक में गोबर रखा था जहां से 35-40 ट्रैक्टर गोबर चोरी हो गया. इस गोबर की कीमत 1.25 लाख रुपये थी.''
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पशुपालन विभाग के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस व्यक्ति की जमीन पर चोरी का गोबर मिला है उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बरामद गोबर को पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है.
डॉक्टर का ड्राइवर की पत्नी से था संबंध, आपत्ति जताई तो हत्या कर लाश के किए टुकड़े और एसिड में डाला
यूपी: महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पांडे गिरफ्तार