कर्नाटक: कांग्रेस के 2 और विधायकों का इस्तीफा, MLA सुधाकर के साथ कांग्रेस नेताओं ने की मारपीट
बुधवार को दो इस्तीफों के बाद संख्या इस्तीफा देने वालों की संख्या 16 हो गई है और दो निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन बीजेपी को देने का ऐलान किया है
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में नाटक जारी है. कल दो कांग्रेस विधायकों डॉ के सुधाकर और एम टी बी नागराज ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या अब 16 हो गई है. दो इस्तीफों के बाद विधानसभा के परिसर में माहौल काफी हंगामे भरा रहा और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई जहां पर विधायक डॉ के सुधाकर को कांग्रेस के नेताओं ने खींचकर केजी जॉर्ज के कमरे में कैद करके रखा गया बाद में उनके साथ हाथापाई भी हुई.
विरोध प्रदर्शन की राजनीति तक पहुंचा कर्नाटक का सियासी ड्रामा
मारपीट के बाद दोनों विधायकों डॉ के सुधाकर और एम टी बी नागराज को किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है ताकि इन्हें मनाया जा सके. इस बीच बीजेपी ने उस कमरें के बाहर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो कुछ ही देर में कांग्रेस भी बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंची. इस बीच कर्नाटक का ये ड्रामा सड़को से विरोध प्रदर्शन की राजनीति तक पहुंच गया है.
इस्तीफा देने वालों की संख्या 16 हुई
जहां गठबंधन और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शऩ कर रही है. बुधवार को दो इस्तीफों के बाद संख्या इस्तीफा देने वालों की संख्या 16 हो गई है और दो निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन बीजेपी को देने का ऐलान किया है. ऐसे में अब कुमारस्वामी सरकार गिरनी तय है. दूसरी ओर स्पीकर ने भी गलत फॉर्मेट बताकर 8 विधायकों के इस्तीफों को मंजूर नहीं किया है.
कांग्रेस के और भी विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
वहीं सूत्रों के मुताबिक, इन 8 विधायकों ने सही फॉर्मेट ने अपने इस्तीफें स्पीकर को स्पीड पोस्ट के जरिये भेंज दिये हैं. हालांकि गुरुवार या शुक्रवार को कांग्रेस के और भी विधायक इस्तीफे दे सकते हैं. उधर 10 बागी विधायक और दो निर्दलीय विधायक मुंबई में हैं, जिनको मनाने के लिए डीके शिवकुमार बुधवार को मुंबई पहुंचे. जहां पवई इलाके के रिनेसन्स होटल के बाहर खूब ड्रामा हुआ और डीके शिवकुमार को बाद में हिरासत में भी लिया गया.
शिवकुमार को मुम्बई यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रखा गया था. शाम करीब साढ़े 6.30 बजे उन्हें पुलिस ने मुंबई एरपोर्ट पहुंचाया और वो बेंगलुरु के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें-
गोवा कांग्रेस में फूट: 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय, आज अमित शाह से मिलेंगे बागी विधायक
बीजेपी MLA कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पार्टी से निलंबित, तमंचे के साथ डांस करता वीडियो हुआ था वायरल
IND vs NZ: जानिए, विश्व विजेता बनने निकला भारत विकेट दर विकेट विकेट कैसे हारा, यहां है पूरी जानकारी
धोनी के संन्यास पर बोले कोहली- उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है